ETV Bharat / state

औरंगाबाद: बंद के दौरान हिंसा से प्रभावित इलाके का जायजा लेने पहुंचे RJD नेता सुरेश पासवान

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 9:59 PM IST

नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज, कुरैशी मोहल्ला, कसाई मोहल्ला और पठान टोली में बिहार बंद के दौरान पथराव हुआ. इसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान इन इलाकों का जायजा लेने पहुंचे. वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस ने लोगों के घर में घुसकर मारपीट की.

Aurangabad
जायजा लेने पहुंचे RJD प्रदेश अध्यक्ष

औरंगाबाद: जिले में बिहार बंद के दौरान हुए प्रदर्शन के बाद राजद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान इन इलाकों का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के कई इलाकों का निरीक्षण किया. डॉ. सुरेश पासवान ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम पथराव में शामिल लोगों को चिन्हित कर उन्हें पकड़ना है. न की तोड़फोड़ करना है.

इलाकों का जायजा लेने पहुंचे राजद नेता
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज, कुरैशी मोहल्ला, कसाई मोहल्ला और पठान टोला में बिहार बंद के दौरान पथराव हुआ. इसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान इन इलाकों का जायजा लेने पहुंचे. इन इलाकों में पहुंचकर उन्होंने यहां के लोगों से मुलाकात की. लोगों ने पुलिस के ऊपर मनमानी का आरोप लगाया है. वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस ने लोगों के घर में घुसकर मारपीट की. घर का सभी सामान सहित सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों को भी तोड़ दिया.

जायजा लेने पहुंचे RJD प्रदेश उपाध्यक्ष

'पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग'
राजद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान ने कहा कि राजद के कार्यकर्ताओं ने भागलपुर में तोड़फोड़ किया था. तो आरजेडी की तरफ से उनके ऊपर कार्रवाई की गई थी. उन्होंने कहा कि प्रशासन या पुलिस का काम पथराव में शामिल लोगों को चिन्हित कर उन्हें पकड़ना है, न की तोड़फोड़ करना है. साथ ही कहा कि इस मामले में उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारियों से पूरे मामले की जांच करने और शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Intro:bh_au_02_rjd_vis_byte_pkg_bh10003
एंकर:-औरंगाबाद में बिहार बंद के समापन के दौरान नगर थाना क्षेत्र के कई मोहल्लों में पथराव के बाद इन मोहल्लों में जायजा लेने राजद का एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात।


Body:गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज, कुरैशी मोहल्ला, तथा कसाई मोहल्ला एवं पठान टोली में हुए पथराव के बाद इन मोहल्लों में जायजा लेने राजद का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व पर्यटक राज्यमंत्री डॉ सुरेश पासवान के नेतृत्व में पहुंचा और लोगों से मुलाकात की। पतली मंडल को मोहल्ला वासियों ने पथराव के बाद पुलिस द्वारा ज्यादती किये जाने, घर में घुसकर मारपीट किये जाने, घर की सामग्रीयों को तोड़ने एवं सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों को छत्तीसगढ़ करने की बात बताई। मोहल्ले वाले ने कई घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज होने की बात भी कही। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने कई घरों में जाकर पथराव के बाद हुई घटना की जानकारी प्राप्त की।


Conclusion:V.o1 डॉ सुरेश पासवान पूर्व पर्यटक राज मंत्री ने कहा कि राजद के कार्यकर्ता भागलपुर में तोड़फोड़ किए थे तो आरजेडी के द्वारा कार्रवाई की गई। प्रशासन या पुलिस का काम पथराव में शामिल लोगों को चिन्हित कर असामाजिक तत्वों को पकड़ना है ना की उपद्रव तथा तांडव करना। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारियों से पूरे मामले की जांच कर संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
1.बाईट:-डॉ सुरेश पासवान, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व पर्यटक राज्यमंत्री बिहार सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.