ETV Bharat / state

औरंगाबादः मानव श्रृंखला में शामिल होंगे 12 लाख लोग, सफल आयोजन के लिए समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 11:22 AM IST

जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि मानव श्रृंखला को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. सेक्टर जोनल और सब जोनल बनाया गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक, पेयजल और सुरक्षा के लिए 2 ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की गई है.

aurangabad
19 जनवरी 2020 को होगा मानव श्रृंखला का आयोजन

औरंगाबादः 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने डीएम ऑफिस के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मानव श्रृंखला के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई.

468 किलोमीटर तक प्रस्तावित मानव श्रृंखला
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि मानव श्रृंखला को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है. सेक्टर जोनल और सब जोनल बनाया गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक, पेयजल, सुरक्षा के लिए 2 ड्रोन कैमरे आदि की व्यवस्था की गई है. डीएम ने बताया कि 468 किलोमीटर तक प्रस्तावित मानव श्रृंखला में लगभग 12 लाख लोग शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इसमें 50 लाख रूपये का खर्च आएगा.

मानव श्रृंखला को लेकर समीक्षा बैठक

ट्रैफिक, पेयजल, चिकित्सा पर विशेष निगरानी
मानव श्रृंखला का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है. कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर समाप्ति के बाद तक ट्रैफिक, पेयजल, चिकित्सा पर विशेष निगरानी रखनी होगी. ट्रैफिक में कोई समस्या ना हो इसके लिए रूट चार्ट के अनुसार व्यवस्था करनी होगी. इस बैठक में डीडीसी अंशुल कुमार, एडीएम सुधीर कुमार, सीएस अकरम अली, एसडीओ प्रदीप कुमार, डीपीआरओ धर्मवीर कुमार सिंह सहित कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Intro:bh_au_02_human_chain_vis_byte_pkg_bh10003
एंकर:-औरंगाबाद जिले में बनने वाला 19 जनवरी 2020 मानव श्रृंखला पर खर्च होंगे 50 लाख, 12 लाख लोग होंगे शामिल का लक्ष्य, जिलाधिकारी।


Body:गौरतलब है कि औरंगाबाद डीएम ऑफिस के सभाकक्ष में मानव श्रृंखला को लेकर सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल एक समीक्षा बैठक की यह कार्यक्रम मुख्य रूप से पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने से जुड़ा हुआ है मानव श्रृंखला के शुरुआत से लेकर समाप्ति के बाद तक ट्रैफिक, पेयजल, चिकित्सा विशेष निगरानी रखनी होगी। ट्रैफिक व्यवस्था कोई समस्या ना हो सके ,इसके लिए रूट चार्ट के अनुसार व्यवस्था करनी होगी । इस बैठक में डीडीसी अंशुल कुमार, एडीएम सुधीर कुमार ,सीएस अकरम अली, एसडीओ प्रदीप कुमार, डीपीआरओ धर्मवीर कुमार सिंह सहित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।


Conclusion:V.O.1 औरंगाबाद जिलाअधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि सघन अभियान मानव श्रृंखला को लेकर चलाया जा रहा है, सेक्टर जोनल, सब जोनल बनाया गया है, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो ट्रैफिक व्यवस्था पेयजल,सुरक्षा , 2 ड्रोन कैमरा आदि की व्यवस्था की गई है ।468 किलोमीटर प्रस्तावित19 जनवरी 2020 मानव श्रृंखला लगभग 12 लाख लोग शामिल होंगे बनने वाली मानव श्रृंखला पर 50 लाख रूपये खर्च होंगे।
1.बाईट:- राहुल रंजन महिवाल, जिलाधिकारी औरंगाबाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.