ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ग्रामीणों की पिटाई से किशोर की मौत को लेकर हंगामा, 13 लोगों पर FIR

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 3:36 PM IST

aurangabad
औरंगाबाद

बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर हत्या और मारपीट की घटनायें होती रहती है. इसी क्रम में जिले एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

औरंगाबाद: हसपुरा थाना क्षेत्र के नान्हू बिगहा गांव में चोरी के आरोप मे ग्रामीणों की पिटाई से चहुटा गांव के किशोर की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों में थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतक के परिजनों ने हत्या के आरोप में 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. एसडीपीओं ने शिकायत को सज्ञान में लेकर पूरे मामले में जांच शुरु कर दी है.

परिजनों ने जमकर हंगामा
बताया जा रहा है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मृतक के साथ न्याय, आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. परिजनों ने शनिवार को हसपुरा में पटेल चौक के पास सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुस्साये लोगों की ओर से किये गए जाम से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. हालांकि, इस हत्या के मामले में दो बातें सामने आ रही है. पहला मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है तो दूसरा मामला एक पार्टी विशेष को वोट नहीं देने पर पिटाई कर हत्या किए जाने का मामला है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, प्रेम प्रसंग के मामले को परिजनों ने एक सिरे से इंकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि मृतक सोनू मछली मारने शुक्रवार की अहले सुबह घर से निकला था. लेकिन बदले की भावना से उसकी हत्या कर दी गयी. जिले के दाउदनगर अनुमंडल एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि इस मौत के कारणों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.