ETV Bharat / state

यहां किसानों को दिया जाएगा तकनीकी विषयों पर प्रशिक्षण, विश्वविद्यालय वहन करेगा खर्च

author img

By

Published : Feb 20, 2020, 5:22 AM IST

कृषि वैज्ञानिक आलोक भारती ने बताया कि विभाग की ओर से मुख्यतः तीन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें ट्राइबल सब प्लान, निकरा परियोजना और बायोटेक्निकल हब प्रमुख है. उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस समय-समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है. किसानों का इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए.

कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर
कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर

औरंगाबादः कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर सबौर में मौसम के अनुकूल तकनीकी विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. इसमें किसानों को ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस पर किसानों का चयन किया जा रहा है.

विश्वविद्यालय वहन करेगा खर्च
कृषि वैज्ञानिक आलोक भारती ने बताया कि जो भी किसान इस तकनीक का शिक्षा लेना चाहते हैं, वह कृषि विज्ञान केंद्र में आकर संपर्क करें. उनके सभी प्रकार के खर्च का वहन विश्वविद्यालय कि ओर से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 23 से 25 फरवरी तक प्रशिक्षण चलेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

समय-समय पर होता है आयोजन
आलोक भारती ने बताया कि विभाग की ओर से मुख्यतः तीन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें ट्राइबल सब प्लान, निकरा परियोजना और बायोटेक्निकल हब प्रमुख है. उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस समय-समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है. किसानों का इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.