ETV Bharat / state

सोन नदी में नहाने गए पांच दोस्त हुए लापता, 48 घंटे बाद एक का शव निकाला गया बाहर

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 11:06 PM IST

Aurangabad
नदी में डूबने से हुई मौत

बिहार के औरंगाबाद जिले में सोन नदी में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक किशोर की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है. उसके शव को 48 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका है.

औरंगाबादः जिले से होकर गुजरनेवाली सोन नदी (Son River) में पांच किशोरों के डूबने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार ये पांचों किशोर आपस में दोस्त थे और नहाने के लिए सोन नदी में उतरे थे. पांच में से 4 युवकों को सुरक्षित ग्रामीणों की मदद से निकाल लिया गया है. जबकि एक किशोर का शव बरामद (Dead Body Found) हुआ है. जिसे जिले के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः गंडक नदी में दाह संस्कार के बाद नहाने के दौरान दो युवक लापता

नहाने के लिए नदी में गए थे पांचो
जानकारी के अनुसार घटना औरंगाबाद जिले के दाउदनगर की है. यहां से होकर गुजरने वाली सोन नदी में पांच दोस्त सोमवार को नहाने के लिए उतरे थे. जिस दौरान गहरे पानी में उतरने के कारण पांचों लापाता हो गए थे. हालाकि पांचों में से चार को ग्रामीणों की मदद निकाल लिया गया लेकिन एक किशोर की कोई खोज-खबर नहीं मिली. आज 48 घंटे के बाद लड़के का शव नदी से गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया है.

देखें वीडियो

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव.
गौरतलब है कि दाउदनगर के सोन नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण शहर के वार्ड संख्या 8 निवासी मोहम्मद एजाज के बेटे 17 वर्षीय मोनू आलम की मौत नदी में डूबने से हो गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस एवं गोताखोर की टीम ने 48 घंटे में शव को बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया. मोनू का शव जैसे ही सदर अस्पताल पहुंचा, नवाडीह मोहल्ले स्थित उसके ननिहाल के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

पुलिस ने क्या कहा?
मामले के बारे में जानकारी देते हुए दाउदनगर थाना के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि सोन नदी में पांचो दोस्त साथ में नहाने गए थे. इस दौरान पांचों लापता हो गए थे. लेकिन चार दोस्तों को ग्रामीण और पुलिस की मदद बचा लिया गया. वहीं एक की मौत गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से हो गई. उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से आज उसकी डेड बॉडी को बरामद कर किया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

नाले में डूबने से किशोरी की मौत

वहीं दूसरी ओर, बिहार यूपी सीमा पर बह रहे गंडक नदी के एक नाले में चारा काटने जा रही 10 वर्षीय मासूम किशोरी की डूबने से मौत हो गई. वहीं उसके साथ पानी में डूब रही उसके पांच अन्य सहेलियों को मछुआरों ने बचा लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हनुमानगंज थानाक्षेत्र के नरकहवा गांव निवासी विनोद प्रसाद की 10 वर्षीय पुत्री ललिता कुमारी अपने सहेली प्रतिमा कुमारी, गुदर कुमारी, पार्वती कुमारी, लालसा कुमारी व निशा कुमारी के साथ बुधवार की दोपहर गांव से पूरब सरेह में चारा काटने गई थी.

दोस्त को बचाने में गयी जान

बिहार सीमा के समीप नाले में लालसा का पैर फिसल गया और वह नाले में डूबने लगी तो प्रतिमा उसको बचाने के लिए नाले में कूद पड़ी लेकिन वह भी डूब गई. बारी-बारी से सभी सहेली एक-दूसरे को बचाने लगे लेकिन सभी का प्रयास असफल रहा, सभी डूब गई. तभी उसी रास्ते गुजर रहे मछुआरों की नजर डूबती किशोरियों पर पड़ी तो बचाने के लिए नदी में कूद पड़े.

इसे भी पढ़ेंः नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, 1 को स्थानीय लोगों ने बचाया

पिछले कुछ दिनों में नदी में डूबने से हुई मौत के मामले
पिछले कुछ दिनों में बिहार के अलग-अलग जिलों से नदी में डूबने से होनेवाले मोत(Death Due To Drowning) के मामले सामने आएं हैं. शुुक्रवार 1 जून को समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र में मुक्तिधाम के पास दाह संस्कार के बाद गंडक नदी में नहाने के क्रम में दो युवक लापता हो गए थे.

वहीं दिन को लखीसराय से एक ही परिवार के तीन बच्चों के हरूहर नदी में डूबने से मौत हो गई थी. घर के चार बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे. जिसमें से 1 को ही बचाया जा सका. वहीं बीते शनिवार को सीतामढी में एक युवक की बागमती नदी में डूबने से मौत हो गी थी.

मानसूनी बारिश से बढ़ा है नदियों का जलस्तर
बताते चलें कि बिहार में मानसून(Monsoon In Bihar) के आने के बाद से लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. हालांकि गंडक को छोड़ कर सारी नदियां अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. लेकिन बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का पानी भी घुस गया है. इधर मौसम विभाग भी लगातार लोगों के लिए अलर्ट जारी किया कर रहा है.

Last Updated :Jun 23, 2021, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.