ETV Bharat / state

औरंगाबाद: खेत से लौट रहे दो भाईयों को वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:46 PM IST

औरंगाबाद में अज्ञात वाहन ने दो भाइयों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक भाई की मौत हो गई. वहीं इस दौरान एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है.

aurangabad
aurangabad

औरंगाबाद: जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज के पास का है. जहां खेत से काम कर घर लौट रहे दो मजदूरों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभार रूप से घायल है. दोनों मजदूर सगे भाई थे.

खेत से लौट रहे घर
घटना शिवगंज-रफीगंज मार्ग के तिवारी बाबा के कुटिया के पास की है. मदनपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी के अनुसार दोनों व्यक्ति खेत से काम कर घर लौट रहे थे. तभी तिवारी बाबा के कुटिया के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दोनों टेलडीहा गांव निवासी दीना तिवारी के 40 वर्षीय पुत्र बसन्त तिवारी और शम्भू तिवारी हैं.

4 लाख मुआवजा की मांग
बसन्त तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका भाई शम्भू तिवारी घायल है. जिसे इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू और बीएड कॉलेज के सचिव मन्टू सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने आपदा राहत के तहत मिलने वाले मुआवजा की मांग करते हुए 4 लाख रुपये तत्काल देने की मांग की है.

गांव में शोक की लहर
सड़क दुर्घटना की सूचना पर मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.