ETV Bharat / state

औरंगाबाद: प्रवेशोत्सव अभियान को लेकर DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 3:49 PM IST

औरंगाबाद में 8 मार्च से शुरू होने वाले प्रवेशोत्सव अभियान को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने बाल विकास परियोजना, जीविका और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की.

प्रवेशोत्सव अभियान को लेकर DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक
प्रवेशोत्सव अभियान को लेकर DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक

औरंगाबाद: जिले में 8 मार्च से शुरू होने वाले प्रवेशोत्सव अभियान को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल जिले ने बाल विकास परियोजना, जीविका और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में 20 मार्च तक चलाए जाने वाले इस विशेष नामांकन अभियान की रुपरेखा तैयार की गयी. साथ ही इस कार्य में कोताही नहीं बरतने का डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिया.

पढ़े: समस्तीपुर: जानकी एक्सप्रेस और जेसीबी में भिड़ंत, चालक गंभीर रूप से घायल

महिला दिवस के अवसर पर किया जाएगा अभियान का शुभारंभ
गौरतलब है कि विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2021 को जिले के सभी प्रखंडों और विद्यालयों में प्रभातफेरी के माध्यम से किया जाएगा. डीएम ने पदाधिकारी और जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि सभी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराए. डीएम ने कहा कि वतावरण निर्माण के लिए कला-जथे का भी प्रयोग किया जाएगा. साथ ही 'खुशबु हो हर फुल में, हर बच्चा स्कूल में' इस नारे के साथ सभी बच्चों को स्कूल लाए.

कई अधिकारी रहे बैठक में मौजूद
कई अधिकारी रहे बैठक में मौजूद

डीएम ने दिए सख्त निर्देश
औरंगाबाद जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि 8 मार्च से 20 मार्च तक चलाए जाने वाले इस विशेष नामांकन अभियान की रुपरेखा तैयार कर ली गई है. साथ ही इस कार्य में कोताही नहीं बरतने का सख्त निर्देश भी दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.