ETV Bharat / state

औरंगाबाद में दाउदनगर अनुमंडल की स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने की अपील, तैयारी पूरी

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:47 AM IST

31 मार्च को दाउदनगर अनुमंडल की स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए दाउदनगर अनुमंडल एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने लोगों के साथ बैठक की थी. साथ ही इस दिन को यादगार दिन बनाने का निर्णय लिया था.

Daudnagar Subdivision Foundation Day celebration in Aurangabad
Daudnagar Subdivision Foundation Day celebration in Aurangabad

औरंगाबाद: जिले की दाउदनगर अनुमंडल एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह अनुमंडल मुख्यालय के व्यवसायियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने 31 मार्च को दाउदनगर अनुमंडल की स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने की अपील की है. उन्होंने भखरुआं मोड़ चौराहा को भव्य और आकर्षक तरीके से सजाने को कहा है. ताकि लगे कि यह दिन दाउदनगर अनुमंडल के लिए खास दिन है.

ये भी पढ़ें- मंगलवार को प्रदेश में मिले कोरोना के 74 नए मरीज, जांच भी हुई कम

बता दें कि दुकानदारों और यहां के रहने वाले लोगों को अपने-अपने घरों की साफ- सफाई करने, दुकानों और घरों को बैलून से सजाने की अपील की गई है. वहीं, शाम के समय में सभी से अपने-अपने घरों और दुकानों के बाहर कम से कम 5 दीपक जलाने को कहा गया है. यहां के बड़े व्यवसायियों से अपील की गई है कि वो अपने-अपने दुकानों के आगे स्थापना दिवस का बैनर भी लगाएं.

यादगार दिवस के रूप में मनाने का निर्णय

भखरुआं मोड़ चौराहा के चारों सड़कों पर एक सौ मीटर की परिधि में पताका से सजाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए सुबह से ही काम जारी है. एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने कहा कि इस दिन ऐसा लगना चाहिए कि यह दिन दाउदनगर अनुमंडल के लिए खास दिन है और दाउदनगर अनुमंडलवासी इसे भव्य और आकर्षक तरीके से मना रहे हैं. इस दिवस को यादगार दिवस के रूप में मनाना है. जिन व्यवसायियों का बेहतर प्रदर्शन रहेगा, उनके साल भर के परफॉर्मेंस के आधार पर फीडबैक लेते हुए उन्हें अगले वर्ष स्थापना दिवस समारोह में पुरष्कृत भी किया जाएगा.

विशेष कार्यक्रम का आयोजन नहीं

इसके अलावा अनुमंडल एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए जारी गाइडलाइन के कारण स्थापना दिवस समारोह में कोई विशेष कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.