ETV Bharat / state

सीआरपीएफ ने भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद बरामद किए

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 6:46 PM IST

बिहार में सुरक्षाबलों के हाथ भारी सफलता लगी है. औरंगाबाद में नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर

औरंगाबाद में सीआरपीएफ को मिली बड़ी सफलता
औरंगाबाद में सीआरपीएफ को मिली बड़ी सफलता

औरंगाबाद: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को नक्सल विरोधी अभियान में एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने बिहार के औरंगाबाद (anti naxal operation in aurangabad) में भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद बरामद (crpf recovered Ammunition And Arms in gopalganj) किए हैं.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एंबुश लगाकर गतिविधियों की हो रही जांच

औरंगाबाद में सीआरपीएफ को मिली बड़ी सफलता : सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के औरंगाबाद में करिबा डोभा के जंगलों में 205 कोबरा बटालियन और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. इस ऑपेरशन के दौरान नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में बंदूकें और गोलियां सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.

नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद बरामद : जानकारी के मुताबिक बरामद किए गए सामान में दो 9 एमएम पिस्टल, 2 देशी पिस्टल, 3 पिस्टल मैगजीन, 2 इंसास मैगजीन और 5.56 इंसास के 120 राउंड शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी हथियार जंगलों में नक्सलियों द्वारा अपने ठिकाने पर छोड़े गए थे. बता दें कि बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में सुरक्षा बलों ने नक्सल गतिविधियों पर काफी हद तक काबू पा लिया है. यही वजह है, नक्सली अपना गढ़ छोड़कर भागने पर मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.