ETV Bharat / state

Aurangabad News: सड़क पर कील ठोककर वाहन लूटता था... अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2023, 10:15 PM IST

औरंगाबाद से लुटेरा गिरफ्तार हुआ है. टॉप 10 में शुमार वांछित कुख्यात अपराधी गुड्डू राजवंशी को पुलिस तालाश कर कर रही थी. उसर 13 से अधिक मामले दर्ज है. ये भी पढ़ें

औरंगाबाद में वाहन लुटेरा गिरफ्तार
औरंगाबाद में वाहन लुटेरा गिरफ्तार

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में पुलिस को सफलता मिलाी है. लूट और डकैती की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले एक फरार लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह सड़कों पर कील गाड़कर बड़े वाहनों को लूटने का काम करता था. उसपर औरंगाबाद और अरवल जिले में कई मामले दर्ज हैं. दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव निवासी कुख्यात अपराधी गुड्डू राजवंशी पर 13 से अधिक मामले दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: बाइक लूटेरा गिरोह का 2 सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे, 3 अन्य की तलाश जारी

"लूट और डकैती के कई मामलों में टॉप 10 में शुमार वांछित कुख्यात अपराधी गुड्डू राजवंशी को गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी ओबरा थाना क्षेत्र के देवकुली गांव से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से लूट का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है." -स्वप्न गौतम मेश्राम, एसपी, औरंगाबाद


औरंगाबाद में वाहन लुटेरा गिरफ्तार: औरंगाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लूट और डकैती के कई मामलों में टॉप 10 में शुमार वांछित कुख्यात अपराधी गुड्डू राजवंशी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से लूटा हुआ एक मोबइल फोन बरामद किया गया है. वहा वाहनों के लूटने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य था. गुड्डू राजवंशी पर दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह औरंगाबाद और अरवल जिले में वांटेड था. कुख्यात अपराधी दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव का रहने वाला है.

अपराधी गुड्डू राजवंशी पर 13 मामले दर्ज: एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि पकड़ा गया वांछित अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है. जिसके विरुद्ध औरंगाबाद जिले के ओबरा और दाउदनगर में कुल आठ एवं अरवल जिले के कलेर एवं मेहंदिया थाना में कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मामलों मे वह फरार चल रहा था.

बड़ी घटना के फिराक में आया था गांव: एसपी ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली की वह ओबरा थाना क्षेत्र में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.फौरन दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया. जहां उसे ओबरा थाना क्षेत्र के देवकुली गांव से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से लूट का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस कार्रवाई में ओबरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, एसआई उमेश प्रसाद यादव एवं अमरेन्द्र कुमार के आलावा अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.