ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत औरंगाबाद पहुंचे CM नीतीश, स्ट्रॉबेरी की खेती पर जताई खुशी

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 8:41 PM IST

जल जीवन हरियाली अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के कई जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. मंगलवार को वे औरंगाबाद के चिल्हकी गांव पहुंचे.

औरंगाबाद पहुंचे CM नीतीश
औरंगाबाद पहुंचे CM नीतीश

औरंगाबाद: जल जीवन हरियाली योजना के तहत सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को औरंगाबाद के चिल्हकी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने विकास की कई योजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम नीतीश ने गांव में हो रही स्ट्रॉबेरी की खेती को भी देखा. मौके पर उन्होंने स्ट्रॉबेरी उत्पादकों की सराहना की.

Aurangabad
स्ट्रॉबेरी की खेती

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांव में हुए विकास कार्यों का जायजा लिया. तकरीबन 30 मिनट तक मुख्यमंत्री यहां रूके. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से गया के लिए रवाना हो गए. राज्य सरकार की जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: तेज-ऐश्वर्या के तलाक पर 18 दिसंबर को होगा फैसला, पेश की गई तेज प्रताप की सालाना आमदनी

जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं सीएम
जल जीवन हरियाली अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के कई जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. औरंगाबाद में उन्होंने किसानों और जीविका दीदीयों के साथ बात की. इस दौरान उन्होंने किसानों को भरोसा दिया कि स्ट्राबेरी उचित मूल्य पर बिके इस दिशा पहल किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने इसके अलावा गांव में बनाए गये तालाब का भी निरीक्षण किया और पौधारोपण किया. इस दौरान डीएम राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल मौजूद रहे.

Intro:bh_au_03_cm_ki_visit_at_aurangabad_pkg_bh10003
एंकर:-जल जीवन हरियाली योजना के तहत सीएम नीतीश कुमार आज औरंगाबाद के चिल्हकी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने विकास की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।


Body:V.O.1इसके बाद सीएम गांव में स्ट्रॉबेरी की हो रही खेती को भी देखा और स्ट्रॉबेरी उत्पादकों की सराहना की। उन्होंने गांव में हुए विकास कार्यों का भी जायजा लिया। अपने 30 मिनट संक्षिप्त दौरे के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से गया के लिए रवाना हो गए।


Conclusion:V.O.2 सूबे के मुखिया नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान को धरातल पर उतारने एवं उसके संदेशों को आम जनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बिहार के विभिन्न जिलों के भ्रमण के क्रम में आज औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड के अंबा मुख्यालय के चिल्हकी गांव में पहुंचे और वहां किसानों व जीविका दीदियों के द्वारा समूह बनाकर की जा रही स्ट्रॉबेरी की खेती यों को नजदीक से जाकर देखा और खेत में लगे फसल को देखकर काफी प्रभावित हुए। सीएम नीतीश ने इस दौरान किसानों से भी बात की।
बाईट:- चंदन कुमार ,डीपीओ जीविका औरंगाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.