ETV Bharat / state

औरंगाबादः 2800 लीटर स्प्रिट के साथ 4 गिरफ्तार, शराब बनाने के लिये ले जा रहे थे स्प्रिट

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 11:06 AM IST

औरंगाबाद पुलिस ने शराब बनाने के लिए झारखंड से लायी जा रही 2800 लीटर स्प्रिट जब्त की है. उसके साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

तस्कर गिरफ्तार
तस्कर गिरफ्तार

औरंगाबादः जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के एरका चेकपोस्ट पर स्प्रिट ले जा रही ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है. ट्रक में 2800 लीटर स्प्रिट शराब बनाने के लिए लायी जा रही थी. वहीं ट्रक के साथ आ रही स्कॉर्पियो सवार 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

2800 लीटर स्प्रिट जब्त
जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना पर अम्बा पुलिस ने एरका चेकपोस्ट पर चेकिंग लगायी. चेकिंग के दौरान ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें 2800 लीटर स्प्रिट 80 गैलनों में भरकर लायी जा रही थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं ट्रक पकड़ने पर उसके पीछे आ रहे स्कॉर्पियो सवार चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- प्लास्टिक के दानों के बीच छिपाकर लाई गयी थी 300 पेटी शराब, पुलिस ने किया बरामद

नाकेबंदी लगाकर पकड़ी गयी स्प्रिट
इस संबंध में एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि पुलिस को झारखण्ड से स्प्रिट की एक बड़ी खेप लाये जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एरका चेकपोस्ट पर नाकेबंदी की गयी और ट्रक को रोककर जब इसकी तलाशी ली गयी, तब 35 लीटर वाले 80 गैलनों में 2800 लीटर स्प्रिट को जब्त किया गया. चालक समेत कुल चार लोगों को भी दबोचा गया है. ट्रक और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार धंधेबाजों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.