ETV Bharat / state

भोजपुर: युवक को चाकू मारकर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 2:53 PM IST

जिले में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. घायल युवक अस्पताल में भर्ती है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

young man injured by attacking with knife
चाकू मारकर युवक को घायल किया

भोजपुर: आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव में बीती रात एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. इस घटना के बाद परिजनों ने युवक को इलाज के लिए एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज किया जा रहा है.

युवक घायल
इस घटना में घायल युवक की पहचान बलि गांव निवासी राजकुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार सिंह के रूप में किया गया है. युवक के पेट और सीना के भाग में चाकू के जख्मी निशान पड़े हुए हैं. वहीं इस घटना को आपसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

जांच में जुटी पुलिस
बलिगाव गांव में दो गुटों के बीच पहले से विवाद चला रहा था. इस बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद नामजद आरोपियों ने नीरज को चाकू मारकर घायल दिया. इसके बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. हालांकि परिजन जख्मी को आरा के निजी अस्पताल में ही इलाज करवा रहे हैं. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.