ETV Bharat / state

भोजपुरः फोन पर पति से विवाद के बाद महिला ने लगाई फांसी

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 11:32 AM IST

आरा के नवादा थाना इलाके के मोती टोला स्थित अपने मायके में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फोन पर पति से हुए विवाद के बाद उसने यह कदम उठाया.

भोजपुर
भोजपुर

भोजपुरः जिले में विवाहिता ने फोन पर पति से हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल आरा के नवादा थाना इलाके के मोती टोला स्थित अपने मायके में रह रही थी. मायके में एक कमरे में फांसी लगा ली. उसे फंदे लटकता देख घर वालों ने नीचे उतारा और आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में खूब हंगामा किया. इस दौरान डॉक्टरों से हाथापाई भी की गई. मृतक का नाम पूजा कुमारी बताया जा रहा है. उसकी शादी बिहियां के समरदह गांव में राज कुमार से हुई थी. जो कि आईटीबीपी का जवान है.

पति से था विवाद
परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों में विवाद शुरू हो गया था. पूजा फिलहार मायके में रह रही थी. पति से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.