ETV Bharat / state

भोजपुर में शराबबंदी को आइना दिखाता वीडियो वायरल, छापेमारी का आदेश

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 6:43 PM IST

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध महुआ शराब का कारोबार और शराब पीने का वीडियो प्रदेश में गाहे-बगाहे सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल होता रहा है. वहीं शराब का वीडियो बनाने वाले के अनुसार बड़हरा पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है.

भोजपुर
भोजपुर

भोजपुर: सोशल मीडिया पर जिले का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग खुलेआम बैठकर शराब का सेवन कर बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक वीडियो जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव का बताया जा रहा है.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध महुआ शराब का कारोबार और शराब पीने का वीडियो प्रदेश में गाहे-बगाहे सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल होता रहा है. वहीं शराब का वीडियो बनाने वाले के अनुसार बड़हरा पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छापेमारी का आदेश
भोजपुर में शराबबंदी की धज्जियां खुलेआम उड़ रही है. मामले में एसडीपीओ अजय कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें भी घटना की जानकारी मिली है. मामले में संबंधित थाने को छापेमारी का आदेश दिया गया है. साथ ही सोन नदी के किनारे महुआ शराब बनाने और बिक्री की खबर मिली है. पुलिस छापेमारी अभियान चलाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.