ETV Bharat / state

Bhojpur News: आरा में निजी नर्सिंग होम में गोलीबारी का वीडियो आया सामने, युवक पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2023, 10:36 AM IST

Updated : Sep 1, 2023, 11:00 AM IST

आरा में एक निजी नर्सिंग होम में हुई गोलीबारी का वीडियो सामने आया गया है. जिसके बाद पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है, पुलिस का कहना है कि अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

गोलीबारी का वीडियो आया सामने
गोलीबारी का वीडियो आया सामने

पटनाः बिहार के आरा में गुरुवार को एक निजी नर्सिंग होम में हुई गोलीबारी का वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर आता है और सामने खड़े शख्स पर दो तीन फायरिंग करके भाग जाता है. इस बीच वहां बैठा एक दूसरा व्यक्ति उसका पीछा भी करता है, लेकिन तब तक वो फरार हो जाता है.

ये भी पढ़ेंः Bhojpur Crime : पत्नी की डिलवरी कराने अस्पताल पहुंचे युवक को बदमाशों ने मारी गोली

सीसीटीवी फुटेज आया सामने: ये वीडियो सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी से सामने आया है, जिसके बाद पुलिस अपराधी की पहचान करने में जुट गई है. बताया जाता है कि ये घटना बीते गुरुवार कि है, जब निजी नर्सिंग होम पीड़ित युवक अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए पहुंचा था. इसी दौरान वहां हमलावर भी पहुंच गया और घटना को बड़े आराम से अंजाम देकर निकल गया. इसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पटना का रहने वाला है घायल युवकः घटना नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के एक निजी नर्सिंग होम की है. पीड़ित युवक का नाम छोटू चौहान है, जो पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के बाली गांव का रहने वाला है. उसकी शादी आरा के धरहरा में हुई है. युवक अपनी पत्नी की डिलीवरी करने के लिए निजी नर्सिंग होम में लेकर आया था. जहां अस्पताल के कॉरिडोर में दो हथियारबंद बदमाश पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

नर्सिंग होम में होनी थी पत्नी को डिलीवरीः बताया जाता है कि युवक को तीन गोली लगी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद नर्सिंग होम में काफी अफरा-तफरी मच गई. वहीं घायल युवक के ससुर शंकर प्रसाद ने बताया कि मेरे दामाद पटना से कल ही मेरे घर आए थे. मेरी बेटी को डिलीवरी होने वाली थी, इसलिए हम लोग यहां मां विंध्यवासिनी अस्पताल में लेकर उसे आए थे.

" अस्पताल में युवक को गोली मारी गई थी. इसका वीडियो सामने आाय है. अपराधियों की पहचान की जा रही है. घायल का इलाज कराया जा रहा है, घटना के कारण का पता नहीं लग सका है". - अनिल सिंह, एसआई

Last Updated : Sep 1, 2023, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.