ETV Bharat / state

भोजपुर: शहीद रमेश की मां का रो-रोकर बुरा हाल, बोलीं- गोद सूना कर गया मेरा लाल

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 10:39 PM IST

बुधवार को सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने भाग रहे आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकियों से हुई मुठभेड़ में आरा के रहने वाले सीआरपीफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन शहीद हो गए.

-crpf-jawan-ramesh-ranjan
-crpf-jawan-ramesh-ranjan

भोजपुर: श्रीनगर में हुई आतंकवादियों और सीआरपीएफ जवानों की मुठभेड़ में आरा के रहने वाले जवान रमेश रंजन शहीद हो गए हैं. रमेश की शहादत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. वहीं, मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

शहीद जवान रमेश का घर भोजपुर के जगदीशपुर इलाके के इसाढ़ी देवटोला गांव में है. पिता राधामोहन सिंह की पांच संतानों में सबसे छोटे बेटे रमेश ने 2011 में सीआरपीएफ ज्वाइन की थी. देशभक्ति से लबरेज रमेश की पहली पोस्टिंग संभलपुर ओडिशा में हुई थी. रमेश की शादी दो साल पहले हुई थी. बुधवार को आतंकियों से हुए एनकाउंटर में जहां तीनों आतंकवादी मार गिराए गए. वहीं, रमेश ने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी.

शहीद जवान के घर में पसरा मातम

श्रीनगर को गुलाम कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद से जोड़ने वाले श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर लावेपोरा नारबल नाके पर स्कूटी से आए तीन आतंकवादियों ने अचानक सीआरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया. सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के सतर्क जवान भी तुरंत हरकत में आते हुए भाग रहे आतंकवादियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में भोजपुर के आरा के रहने वाले सीआरपीफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन शहीद हो गए.

CM नीतीश ने जतायी गहरी शोक संवेदना, कहा- शहीद रमेश रंजन को देश हमेशा रखेगा याद

गोद हो गई सूनी- मां
परिवार वालो को जैसे ही बेटे के शहीद होने की खबर मिली, परिवार समेत पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया. देश की सेवा में प्राण न्यौछावर करने वाले रमेश रंजन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद की मां का कहना है कि मेरी गोद सूनी हो गई. वो रोते-रोते गश खाकर गिर जा रही हैं.

'मिटा दिया जाए आतंकियों का नामो-निशान'
वहीं, शहीद जवान के पिता राधामोहन सिंह ने बताया कि करीब एक माह पहले उनका बेटा छुट्टी में घर आया था. इसके बाद वो जम्मू-कश्मीर ड्यूटी पर चला गया. अपने शहीद बेटे पर गर्व है. शहीद के पिता ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि श्रीनगर में ऐसा काम किया जाए कि आतंकियों का नामो-निशान जड़ से मिट जाए और हमारे बेटे की तरह कोई और का बेटा शहीद न हो.

भोजपुर: श्रीनगर में हुई आतंकवादियों और सीआरपीएफ जवानों की मुठभेड़ में आरा के रहने वाले जवान रमेश रंजन शहीद हो गए हैं. रमेश की शहादत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. वहीं, मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

शहीद जवान रमेश का घर भोजपुर के जगदीशपुर इलाके के इसाढ़ी देवटोला गांव में है. पिता राधामोहन सिंह की पांच संतानों में सबसे छोटे बेटे रमेश ने 2011 में सीआरपीएफ ज्वाइन की थी. देशभक्ति से लबरेज रमेश की पहली पोस्टिंग संभलपुर ओडिशा में हुई थी. रमेश की शादी दो साल पहले हुई थी. बुधवार को आतंकियों से हुए एनकाउंटर में जहां तीनों आतंकवादी मार गिराए गए. वहीं, रमेश ने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी.

शहीद जवान के घर में पसरा मातम

श्रीनगर को गुलाम कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद से जोड़ने वाले श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर लावेपोरा नारबल नाके पर स्कूटी से आए तीन आतंकवादियों ने अचानक सीआरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया. सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के सतर्क जवान भी तुरंत हरकत में आते हुए भाग रहे आतंकवादियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में भोजपुर के आरा के रहने वाले सीआरपीफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन शहीद हो गए.

CM नीतीश ने जतायी गहरी शोक संवेदना, कहा- शहीद रमेश रंजन को देश हमेशा रखेगा याद

गोद हो गई सूनी- मां
परिवार वालो को जैसे ही बेटे के शहीद होने की खबर मिली, परिवार समेत पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया. देश की सेवा में प्राण न्यौछावर करने वाले रमेश रंजन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद की मां का कहना है कि मेरी गोद सूनी हो गई. वो रोते-रोते गश खाकर गिर जा रही हैं.

'मिटा दिया जाए आतंकियों का नामो-निशान'
वहीं, शहीद जवान के पिता राधामोहन सिंह ने बताया कि करीब एक माह पहले उनका बेटा छुट्टी में घर आया था. इसके बाद वो जम्मू-कश्मीर ड्यूटी पर चला गया. अपने शहीद बेटे पर गर्व है. शहीद के पिता ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि श्रीनगर में ऐसा काम किया जाए कि आतंकियों का नामो-निशान जड़ से मिट जाए और हमारे बेटे की तरह कोई और का बेटा शहीद न हो.

Intro:श्रीनगर में भोजपुर का लाल शहीद

भोजपुर।

श्रीनगर में हुए आतंकी व सीआरपीएफ जवानों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ में तैनात भोजपुर जिले का एक लाल भी आतंकियों को मार गिराते हुए शहीद हो गया. शहीद जवान भोजपुर के जगदीशपुर इलाके के इसाढ़ी देवटोला गांव निवासी राधामोहन सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रमेश रंजन है. शहीद रमेश रंजन वर्ष 2011 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बहाल हुए थे और उनकी पहली पोस्टिंग संभलपुर उड़िसा में हुई थी.जिसके बाद उनकी पोस्टिंग फिर जम्मू कश्मीर में हो गई थी. जहां आज आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान रमेश रंजन शहिद हो गए.Body:परिवार वालो को जैसे ही शहीद होने की खबर मिली परिवार समेत पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया. देश की सेवा में प्राण न्यौछावर करने वाले रमेश रंजन के परिजनों का फिलहाल रो रोकर बुरा हाल है। शहीद जवान के पिता राधामोहन सिंह ने बताया कि करीब एक माह पहले उनका बेटा छुट्टी में घर आया था.जिसके बाद वो जम्मू कश्मीर अपने ड्यूटी पर चले गए थे. अपने शहीद बेटे पर गर्व है मेरा पूरा परिवार सेना में है,शहीद के पिता ने सरकार से श्रीनगर में ऐसा काम करे कि आतंकी जड़ से मिट जाए और हमारा बेटा जैसा और भी बेटा शहीद न हो.शहिद जवान की शादी दो साल पहले हुई थी.

बाइट-राधामोहन सिंह (पिता)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.