ETV Bharat / state

भोजपुर एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, तीसरी आंख से होगी निगरानी

author img

By

Published : Oct 29, 2019, 7:20 PM IST

पुलिस अधीक्षक ने छठ घाटों का निरीक्षण करने के बाद सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया है. वहीं, छठ घाट पर गोताखोर की टीम भी लगाई जाएगी. दूसरी तरफ सभी छठ घाटों पर पुलिस कड़ी निगाह रखेगी.

छठ घाट का निरीक्षण करते एसपी

भोजपुरः जिला पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार मंगलवार को बिहिया पहुंचे, जहां उन्होंने छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके अलावा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं, जज बाजार के छठ घाट के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूजा के अवसर पर सभी छठ घाटों पर पुलिस कड़ी निगाह रखेगी.

एसपी सुशील कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था की समस्या पैदा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. लोगों से आस्था के साथ शांति पूर्वक छठ पर्व मनाने की अपील की. पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, एसडीएम अरुण कुमार, नगर अध्यक्ष दीपक कुमार आलोक, कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार आदि लोग मौजूद रहे.

BHOJPUR
छठ घाट का निरीक्षण करते एसपी

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
बता दें कि दीपावली पर्व खत्म होने के बाद जिले में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है. वहीं, साफ-सफाई अभियान तेज कर दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के अलावे बिहिया नगर में चार जगह श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने पहुंचते हैं. जिसमें जज बाजार पोखरा पर सबसे ज्यादा जन सैलाब उमड़ता है. यहां सफाई और सजावट के अलावा चार चेंजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था की जा रही है.

देखिए रिपोर्ट

छठ घाट पर गोताखोरों की व्यवस्था
वहीं, नगर अध्यक्ष दीपक आलोक ने बताया कि घाट के अंदर और रेलवे लाइन के पास बेरिकेटिंग की जा रही है. राजा बाजार के उतरी क्षेत्र से रेलवे लाइन पार कर जज बाजार छठ घाट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ट्रैक पर रास्ता बनाया जाएगा. इसके अलावा गेट लगाया जाएगा ताकि लोग सही तरीके से आ जा सके. सुरक्षा की दृष्टि से पर्व के दिन चार गोताखोर मौजूद रहेंगे. बता दें कि छठ घाट रेलवे ट्रैक के नजदीक है, जहां से पूजा के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुजरते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन से धीमी गति से रेल परिचालन का अनुरोध किया जाएगा.

Intro:भोजपुर एसपी ने किया छठ घाटो का निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
भोजपुर
भोजपुर पुलिस अधीक्षक सुशिल कुमार मंगलवार को बिहिया पहुँचकर छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए इससे सम्बंधित आवश्यक निर्देश दिया. जज बाजार के पोखरा छठ घाट का निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूजा के अवसर पर छठ घाटों पर पुलिस कड़ी निगाह रखेगी. विधि व्यवस्था की समस्या पैदा करने वालो से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने लोगों से आस्था के साथ शांति पूर्वक छठ पर्व मनाने की अपील की. पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर एसडीपीओ जगदीशपुर श्याम किशोर रंजन,एसडीएम अरुण कुमार,नगर अध्यक्ष दीपक कुमार आलोक,कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार सोहित आदि लोग मौजूद थे.Body:दीपावली पर्व खत्म होने के बाद प्रखंड क्षेत्र में अब छठ पूजा की तैयारी जोरो पर है. साफ सफाई अभियान तेज है. ग्रामीण क्षेत्रों के अलावे बिहिया नगर में चार जगह श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने पहुँचते है जिसमें जज बाजार पोखरा पर आस्था का जन सैलाव उमड़ता है. यहां सफाई और सजावट के अलावे चार चेंजिंग रूम,सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था की जा रही है. Conclusion:नगर अध्यक्ष दीपक आलोक ने बताया कि घाट के अंदर और रेलवे लाइन के पास बेरिकेटिंग की जा रही है. साथ ही राजा बाजार के उतरी क्षेत्र से रेलवे लाइन पार कर जज बाजार छठ घाट पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ट्रैक पर रास्ता बनाने के अलावे गेट लगाया जाएगा ताकि लोग सही तरीके से आ जा सके. पर्व के दिन चार गोताखोर भी मौजूद रहेंगे. चुकी छठ घाट पोखरा रेलवे लाइन के विल्कुल किनारे है और पूजा के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगता है इसलिए रेल प्रशासन से उस दिन धीमी गति से रेल परिचालन का अनुरोध किया जाएगा.

बाइट :- नगर अध्यक्ष दीपक कुमार आलोक(यंग),
नगर पर्षद पवन गुप्ता(ओल्ड)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.