ETV Bharat / state

भोजपुर: साइबर क्राइम को लेकर कॉलेज में सेमिनार का आयोजन, छात्रों को किया गया जागरूक

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 5:39 PM IST

बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत आरा में साइबर क्राइम को लेकर एसपी सुशील कुमार ने छात्रों को जागरूक किया. साथ ही उन्होंने उन्होंने छात्र छात्राओं को मोबाइल फोन, सोशल मीडिया और फेसबुक आदि से दूर रहने की सलाह दी.

bhojpur
सेमिनार का आयोजन

भोजपुर: बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत साइबर क्राइम, सोशल मीडिया और आर्थिक अपराध पर आरा के एचडी जैन कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एसपी सुशील कुमार और कॉलेज के प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. सेमिनार में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के बारे में बताया गया और उन्हें जागरूक किया गया. एसपी सुशील कुमार ने छात्र-छात्राओं को अनचाहे मैसेज और ईमेल से दूर रहने की सलाह दी.

bhojpur
छात्रों को किया गया जागरूक

'नई तकनीक से हैकर बच्चों को बनाते हैं शिकार'
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि आज के परिपेक्ष में साइबर अपराध से बचाव हम सभी के लिए आवश्यक है. उन्होंने छात्र छात्राओं को मोबाइल फोन, सोशल मीडिया और फेसबुक आदि से दूर रहने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि नई तकनीक से हैकर आसानी से बच्चों को अपना शिकार बना लेते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'60 प्रतिशत लोग रोजाना व्हाट्सएप पर करते हैं मैसेज'
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि 13 से 18 वर्ष तक के बच्चे 81 प्रतिशत तक फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, 18 से 29 वर्ष तक के लोग 89 प्रतिशत, 30 से 49 वर्ष तक के लोग 78 प्रतिशत, 50 से 64 वर्ष तक के लोग 60 प्रतिशत और 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग 43 प्रतिशत तक फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में 50 प्रतिशत लोग रोजाना फेसबुक पर पोस्ट करते हैं. वहीं, 60 प्रतिशत लोग रोजाना व्हाट्सएप पर मैसेज करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.