ETV Bharat / state

छठ पूजा को लेकर भोजपुर में तैयारियां जोरों पर, अर्घ्य देने के लिए तैयार हो रहे हैं घाट

author img

By

Published : Oct 29, 2019, 2:37 PM IST

सोन नदी के किनारे लोग छठ पूजा को लेकर घाट बनाने के कार्य में जुट गए हैं. वहीं, छठ व्रती भी पूजा के लिए मिट्टी का चूल्हा बना रही हैं.

Bhojpur

भोजपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. छठ व्रती जिले के सोन नदी के किनारे मिट्टी के चूल्हे बना रही हैं तो वहीं घर के पुरूष सोन नदी के तट पर घाट बनाने और सफाई करने में जुटे हैं.

31 अक्‍टूबर से छठ पूजा की शुरुआत
बता दें कि कार्तिक शुक्ल षष्ठी से शुरू होने वाले 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व को छठ पूजा, डाला छठ, छठी माई, छठ, छठ माई पूजा, सूर्य षष्ठी पूजा आदि कई नामों से जाना जाता है. इसकी शुरुआत 31 अक्‍टूबर को नहाय खाय के साथ होगी. मान्यता है कि इस दिन व्रती स्नान आदि कर नए वस्त्र धारण करते हैं और शाकाहारी भोजन करते है. व्रती के भोजन करने के पश्चात ही घर के बाकि सदस्य भोजन करते है.

Bhojpur
घाट के निर्माण कार्य में लगे हैं युवा

छठ की तैयारी में जुटी व्रती
छठ व्रती महिलाओं ने बताया कि हम मिट्टी का चूल्हा बना रहे है. इसी पर हम खरना का प्रसाद तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि छठ की तैयारी में हम आज से ही जुट गए हैं. सोन में नहाकर छठी मईया के गीत गाकर हम चूल्हा बनाने में लगे हुए है.

छठ पूजा को लेकर तैयारियां तेज

घाटों की सफाई में जुटे युवा
वहीं, घाट बना रहे युवाओ ने बताया कि छठ का त्यौहार पवित्रता का प्रतिक है हम सब लोग घाट की साफ सफाई में लगे हुए हैं और अभी से ही पूजा करने के लिए घाट बना रहे हैं.

घाटों पर बनाया जाएगा चेंजिंग रूम
नगर निगम के चेयरमैन बताया कि छठ घाटों की साफ-सफाई करवाया जा रहा है. इसके साथ ही लाइट, और महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाया जा रहा है. बता दें कि गुरुवार को नहाय खाय के साथ निर्जला छठ का महान व्रत की शुरुआत हो जायेगी.

Intro:घाट बनाने में जुटे लोग

भोजपुर।

लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा है.छठ व्रती महिलाएं सोन नदी के किनारे मिट्टी के चूल्हा बना रही हैं तो वही घर के पुरूष सोन नदी के तट पर घाट बनाने व सफाई करने में जुटे हुए हैं.छठ व्रती महिलाओं ने बताया कि हम मिट्टी का चूल्हा बना रहे हैं इसी पर हम खरना का प्रसाद तैयार करेंगे जिसकी तैयारी में हम आज से ही जुट गए हैं. सोन में नहाकर छठी मईया के गीत गाकर हम चूल्हा बनाने में लगे हुए हैं.


Body:वही घाट बना रहे युवाओ ने बताया कि छठ का त्यौहार पवित्रता का प्रतिक है हम सब लोग घाट की साफ सफाई में लगे हुए हैं और अभी से ही पूजा करने के लिए घाट बना रहे हैं. वही जब इस सम्बंध में चेयरमैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि छठ घाटों के साफ सफाई करवाया जा रहा है.इसके साथ ही लाइट, और महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाया जा रहा है.मालूम हो कि गुरुवार को नहाय खाय के साथ निर्जला छठ का महान व्रत की शुरुआत हो जायेगी.

बाइट-महिला छठ व्रती
बाइट-युवक(मित्रजीत)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.