ETV Bharat / state

भोजपुरः सिगरेट खरीदने के क्रम में हुई कहा-सुनी, दुकानदार ने चलाई गोली, एक घायल

author img

By

Published : Jan 26, 2020, 5:46 AM IST

घटना कोइलवर थाना क्षेत्र के मोखलिसा गांव की है. जहां मामूली विवाद में दुकानदार ने गोली चला दी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

bhojpur
bhojpur

भोजपुरः जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र में सिगरेट खरीदने के क्रम में दुकानदार से कहा सुनी हो जाने से दुकानदार ने गोली चला दी. गोली एक व्यक्ति के पेट में लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. गोली की आवाज से मौके पर हड़कंप मच गया था.

दुकानदार ने चलाई गोली
घटना मोखलिसा गांव की है. जहां सिगरेट खरीदने के बाद ग्राहक ने दुकानदार से माचिस मांगी. जिस पर दोनों में बहस हो गई. इस बीच दुकानदान हैदर ने आस-पास के तीन-चार लोगों को बुला लिया. तभी ग्राहक के रिश्तेदार गौरी शंकर एक व्यक्ति के साथ वहां पहुंच गए. फिर दोनों गुटों में झड़प हो गई. इसी दौरान दुकानदार हैदर गोली चलाने लगा. एक गोली गौरी शंकर के पेट में लग गई.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हैदर सहित उसके तीन अन्य लोगों को पकड़ कर उसके साथ मारपीट करने लगे. फिर पुलिस को बुलाकर चारों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस सभी घायलों का स्थानीय पीएचसी लेकर गई. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Intro:भोजपुर
कोइलवर थाना के मोखलिसा गांव में महज सिगरेट खरीदने के क्रम में उठे विवाद के दौरान दुकानदार ने गोली चला दी जिससे जनवितरण प्रणाली दुकानदार सुरेश राम का पुत्र गौरीशंकर जख्मी हो गया. पेट मे लगी गोली से जख्मी हुए युवक को देख खलबली मच गई. स्थानीय लोगों ने मौके पर ही दुकानदार हैदर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.Body:
इधर ग्रामीणों ने गोली से जख्मी युवक को डॉ विकास सिंह के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां देर रात तक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. भर्ती कराने आरा लाए लोगों की माने तो गौरीशंकर के फुफेरे भाई करिया गांव के दुकानदार हैदर के पास सिगरेट खरीदने गया था जहां माचिस मांगे जाने के दौरान कहा सुनी हुई जिसे लेकर झगड़ा शुरू हुआ और देखते ही देखते हैदर ने आसपास के कुछ असामाजिक लोगों को बुला लिया और मारपीट शुरू हो गई. इसी क्रम में अपने रिश्तेदार से झगड़े की बात सुन हरिशंकर व गौरीशंकर दोनों मौके पर पहुंच झगड़े को सलटाना चाहा. पर इसी बीच कई राउंड गोली चली जिसमे से एक गोली गौरीशंकर को जा लगी. घटने की खबर पाकर कोइलवर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार तत्काक मौके पर पहुंच गए और हैदर को हिरासत में ले लिया. खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. कोइलवर पुलिस मौके पर कैम्प किये हुए है.Conclusion:इधर गोलीकांड की घटना को लेकर ग्रामीणों ने मोखलिसा आये तीन अपराधियो की जमकर पिटाई कर दी. जबकि चौथा अपराधी भाग निकला. जख्मी तीनो अपराधी को पुलिस ने हिरासत में कर इलाज के लिए पीएचसी लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि अज्ञात अपराधी द्वारा गोली चलाई गई है. जिसे ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की है. समाचार लिखे जानेे तक एक आपराधी व जख्मी युवक की स्तिथि चिंताजनक बतायी जा रही है.

बाइट :- पुलिस कर्मी अनिल कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.