ETV Bharat / state

भोजपुर में कैमिकल युक्त पानी पीने से 9 लोगों की बिगड़ी तबीयत

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 10:39 PM IST

भोजपुर में कैमिकल युक्त पानी पीने से 9 लोग बीमार (Nine people Sick After Drinking Polluted Water)पड़ गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना बड़हरा प्रखंड के नाथमलपुर गांव की है. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर में कैमिकल युक्त पानी पीने से 9 लोगों की बिगड़ी तबियत
भोजपुर में कैमिकल युक्त पानी पीने से 9 लोगों की बिगड़ी तबियत

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब पानी पीते ही कई लोग बीमार पड़ गए. यह मामला बड़हरा प्रखंड के नाथमलपुर गांव का है. आनन-फानन में सभी को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा कि सभी बड़हरा के नथमलपुर स्थित गंगा किनारे मछली मार रहे थे. इसी दौरान प्यास लगने पर बगल के पोल्ट्री फार्म में रखा पानी पी लिए. इसके थोड़ी देर बाद करीब 9 लोगों की तबीयत बिगड़ गई.

यह भी पढ़ें: पटना AIIMS में मेडिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास, रक्सौल में अस्पताल का शुभारंभ

अस्पताल में कराया गया भर्ती: पीड़ितों ने बताया कि केमिकल मिला पानी पीने से तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद तत्काल आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वे बड़हरा के नथमलपुर स्थित गंगा किनारे मछली मार रहे थे. मछली मारने के दौरान सभी ने पास के ही एक पोल्ट्री फार्म में रखा पानी पी लिया. जिसके थोड़ी देर बाद सभी की तबियत बिगड़ने लगी. इनमें से कुछ को उल्टियां शुरू हो गई तो कुछ के पेट दर्द करने लगे.

यह भी पढ़ें: VIDEO: गजबे है सासाराम सदर अस्पताल! टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज, डॉक्टर बोले- रोज का यही हाल

बीमार लोगों के हालत स्थिर: फिलाहाल सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बीमार लोगों के नाम प्रकाश, राम रंजन, विशाल, नीतीश, भुटेली, राजा राम,दिलीप, दुलार बिन और बाल्मीकि बिन हैं. ये सभी लोग बड़हरा के गजियापुर और नथमलपुर के ही रहनेवाले बताये जाते हैं .सदर अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत स्थिर है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.