ETV Bharat / state

भोजपुर: दुष्कर्म पीड़िता से मिले पप्पू यादव, आरोपियों को फांसी देने की मांग

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 12:50 PM IST

जिले में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़िता के परिजनों की आर्थिक सहायता की और जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की.

दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिले पप्पू यादव
दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिले पप्पू यादव

भोजपुर: जिले में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने भड्सर गांव पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलकर आर्थिक मदद की. इस दौरान पप्पू यादव ने आरोपियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है.

जाप संरक्षक पहुंचे पीड़िता के घर
जिले के पीरो थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले दिनों एक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म कि घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना के सूचना पाकर पीड़िता के परिजनों से मिलने जाप संरक्षक माननीय राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव पहुंचे. पप्पु यादव ने पीड़िता के परिजनों की आर्थिक मदद भी किया.

फांसी की सजा की मांग
पप्पू यादव ने कहा की इस घटना में जितने भी दुष्कर्मी है उनकी स्पीडी टॉयल चलाकर फांसी की सजा की मांग करते हैं. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार में कोई भी गरीब लोग अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. दिन-प्रतिदिन दीनदहाड़े दुष्कर्म, चोरी, हत्या का मामला बढ़ता जा रहा है. बिहार के लोगों का प्रशासन पर से बिल्कुल ही भरोसा उठ सा गया है.

कई लोग रहें उपस्थित
पप्पू यादव ने बोला की जितना जल्दी हो आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए, नहीं तो उनके पार्टी के लोग जोरो-शोरो से इस मुद्दा को उठाएंगे. पप्पू यादव के साथ परिजनों से मिलने पहुंचें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष काशीनाथ यादव, राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक भाई दिनेश, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ बबन यादव, प्रदेश सचिव संजय यादव, जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश यादव, भीम आर्मी अमर ज्योति, संध्या सिंह, रघुपति यादव, रितेश कुमार, सुजीत कुशवाहा, सुरेंद्र लहरबादी, तुलसी सिंह, दीपक कुमार, भगवान सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.