ETV Bharat / state

अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करता था पति, पोल खुली तो...

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 9:58 PM IST

बिहार के भोजपुर में एक पति ने वो काम किया है, जो कभी कोई सपने में भी नहीं सोच सकता. पति अपनी ही पत्नी का न्यूड फोटो और वीडियो बनाता था और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर देता था. जब सच्चाई सामने आयी तो हर कोई हैरान है. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

nude-video
nude-video

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में अपनी पत्नी का न्यूड वीडियो ( Nude Video ) बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल ( Viral on Social Media ) किए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित महिला के भाई ने आरा के नवादा थाना में इसके खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है और न्यूड वीडियो बनाने वाला मोबाइल को भी जब्त कर लिया है. आरोपी पति कोईलवर इलाके का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि आरा के नवादा थाना के एक मोहल्ला की रहने वाली युवती की शादी 22 अक्टूबर 2019 को कोईलवर इलाके के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. परिवार के सदस्यों ने अपने सामर्थ्य अनुसार, उपहार स्वरूप दान दहेज भी दिया था. लेकिन, युवती को क्या पता था कि जिसके साथ उसका निकाह हो रहा है, वहीं उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा.

ये भी पढ़ें- आरा का अय्याश डॉन: रंगीन मिजाज.. शैतानी दिमाग और दोनों हाथ में पिस्टल

इधर, आरा के नवादा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पीड़ित महिला के भाई का आरोप है कि आरोपित पति उसकी बहन को तरह-तरह ढंग से प्रताड़ित करता है. तलाक लेने के लिए दबाव बनाता है. उसकी बहन का नग्न फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है. पति ने यह भी धमकी दी थी कि उसके पास और भी नग्न फोटो और वीडियो है. इसलिए बहन को बोलो कि कोर्ट में जाकर उसे तलाक दे दे.

ये भी पढ़ें- रंगीन मिजाज का है आरा का ये डॉन, 20 साल की उम्र में ही हिला दिया था भोजपुर

इधर, इस तरह की लगातार गंदी हरकत के बाद पीड़िता के भाई ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद केस दर्ज करते हुए आरोपी पति को धर दबोचा. जिस मोबाइल से नंगा फोटो और वीडियो बनाता था, उसे भी जब्त कर लिया गया.

इधर, पकड़े गए पति को पुलिस सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. मोबाइल और आपत्तिजनक तस्वीरें भी साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जिसके आधार पर आरोपी पति को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.