ETV Bharat / state

भोजपुर: जमीन विवाद को लेकर भाला से वार, पिता-पुत्र घायल

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 12:43 PM IST

जिले जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. वहीं मारपीट की इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि इस मामले में कानूनी रूप से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

father and son injured in ground dispute
घायल व्यक्ति

भोजपुर: जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के मुखलिसा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गया. इस विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 58 वर्षीय व्यक्ति को भाला से मारकर जख्मी कर दिया है.


बाप-बेटा घायल
इस घटना में घायल राजेंद्र प्रसाद यादव को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं बीच बचाव करने पहुंचे उनके बेटे धनंजय को भी लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया. धनंजय ने बताया कि जमीन के पैसे के विवाद को लेकर गांव के ही लोगों ने उनपर हमला कर दिया.


दर्ज नहीं कराई गई प्राथमिकी
इस मामले को लेकर पीड़ितों के माध्यम से थाने में किसी प्रकार की कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. इससे इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.