ETV Bharat / state

Bhojpur Crime: गुजरात के कपड़ा व्यवसायी की दुकान में चोरी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गेहूं से भरे ड्रम में रखा था नोटों का बंडल

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 3:19 PM IST

आरा में पुलिस ने गुजरात के कपड़ा व्यवसायी की दुकान से चोरी किए गए 36 लाख 70 हजार रुपये में 27 लाख 50 हजार रुपये को बरामद कर लिए हैं. इस दौरान पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को भी मौके से धर दबोचा है.

लूट का आरोपी गिरफ्तार
लूट का आरोपी गिरफ्तार

भोजपुरः बिहार के आरा में पुलिस ने गुजरात के कपड़ा व्यवसायी की दुकान में चोरी के आरोपी को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तारी कर लिया है. पुलिस टीम आरोपी के घर में काफी खोजबीन करते हुए गेहूं से भरे ड्रम में छुपाकर रखे गए चोरी के नोटों के बंडल को भी जब्त किया है. इससे पहले पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी करते हुए 7 लाख 94 हजार रुपये के साथ चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया था.

ये भी पढ़ेंः Bihar Crime : बेटा गुजरात से 36 लाख चोरी कर लाया, पिता नोटों का गद्दा बनाकर उसपर सोता था

पिता और दोस्त भेजे जा चुके हैं जेलः पुलिस टीम के द्वारा दो बार छापेमारी के दौरान सफलता में अब तक चोरी किए गए 36 लाख रुपये में से 35 लाख रुपये और एक मोबाइल बरामद कर लिया साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले दलीपपुर गांव निवासी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि चोरी के इस कांड में गिरफ्तार बदमाश बिट्टू कुमार के पिता सतेन्द्र कुमार और बिट्टू के दोस्त मृत्युंजय कुमार को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

गुजरात पुलिस ने दी थी चोरी की सूचना: पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि 20 जून को गुजरात पुलिस के द्वारा सूचना दी गई थी कि दंगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव निवासी बिट्टू कुमार गुजरात में एक कपड़ा व्यवसायी के दुकान से 36 लाख 70 हजार रुपये और एक मोबाइल को पिछले 15 जून की रात में चोरी कर वहां से भाग निकला है. जिसके घर पर तत्काल छापेमारी करने पर चोरी किए गए रुपए और मोबाइल फोन की बरामदगी की जा सकती है.

एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाईः इसकी जानकारी मिलने के बाद जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठित की गई थी. जिसमें डीआईयू प्रभारी शंभू भगत धनगाई थाना प्रभारी प्रदीप कुमार भास्कर के साथ गुजरात से आई पुलिस टीम भी शामिल थी. पुलिस टीम ने बड़ी चालाकी के साथ आरोपी बिट्टू कुमार के गांव दलीपपुर स्थित उसके घर पर छापेमारी की. जिसमें बिछावन के गद्दे में छुपा कर रखे गए 7 लाख 94 हजार रुपये पहले बरामद किया गया. इस दौरान आरोपी बिट्टू के दोस्त मृत्युंजय के पास से गुजरात के कपड़ा व्यवसायी का चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया था.

"इस कांड में आरोपी के दोस्त मृत्युंजय कुमार और पिता सत्येंद्र कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुका है. इसके बाद आज गुप्त सूचना के आधार पर फिर से पुलिस टीम ने बिट्टू के घर पर छापेमारी कर मुख्य आरोपी बिट्टू को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के बाद घर में गेहूं से भरे ड्रम में छुपा कर रखे 27 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किए गए"- प्रमोद कुमार यादव, एसपी भोजपुर

Last Updated : Jul 1, 2023, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.