ETV Bharat / state

आरा में BJP का महाधरना, बोले नेता प्रतिपक्ष- तेजस्वी के जिला प्रभारी बनते ही बढ़ा अपराध

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 8:04 AM IST

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की मौजूदगी में आरा बीजेपी ने महाधरना दिया. जिसमें भाजपा के कई दिग्गज मौजूद रहे. नेताओं ने कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर ये सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर....

आरा में बीजेपी का महाधरना
आरा में बीजेपी का महाधरना

भोजपुर: बिहार में बढ़ते अपराध (crime in bihar) को लेकर आरा में भाजपा आक्रामक हो गई है. हाल ही में आरा में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या सहित अन्य आपराधिक मामलों के विरोध में भाजपा ने आरा शहर के जेपी स्मारक के पास महाधरना (BJPs Mahadharna in Arrah over increasing crime) दिया. जिसमें बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha), पूर्व कृषि मंत्री और आरा सदर विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- विजय सिन्हा का JDU पर तंज- 'कैसे हैं ये लोग.. जिसको जेल भिजवाया, आज उसी के लिए कर रहे हैं प्रचार'

बीजेपी का महागठबंधन पर हमला: आरा में भाजपा के द्वारा महाधरना प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मौजूदा महागठबंधन की सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश पूर्ण नारेबाजी भी किया. वहीं महाधरना में शामिल बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर हमलावर नजर आए.

"दुर्भाग्य है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रभारी जिला आरा में अपराधी खुलकर अपराध कर रहे हैं. आए दिन कोई ना कोई लोग अपराधियों के निशाने पर चढ़ रहे हैं. उसके खिलाफ आज बीजेपी महाधरना पर बैठी है. अपने आप को सुपर सीएम कहने वाले तेजस्वी यादव का आरा जिले का प्रभार लेते ही अपराध बढ़ गया बालू माफिया सरेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं. बिहार में जंगलराज से गुंडाराज बनाने की जो प्रवृत्ति सरकार की है. उसके खिलाफ बीजेपी सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी"- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

बिहार में कानून की उड़ रही हैं धज्जियां: पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार जंगलराज की गोद में जाकर बैठ गए हैं. जबकि नेता प्रतिपक्ष ने स्थानीय राजद नेता और संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव पर अस्पताल में इलाज के नाम पर दरबार लगाने पर करारा हमला करते हुए कहा कि बिहार में जेल से अब सत्ता संचालित हो रही है. सत्ताधारी लोग कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. तभी तो बलात्कारी विधायक अस्पताल में इलाज के नाम पर दरबार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए योगी मॉडल जरूरी', नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.