नवगछिया रेलवे स्टेशन रोड से 166 फल और सब्जी विक्रेताओं को वैशाली होटल के पीछे किया गया शिफ्ट

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:36 PM IST

navgachia
नवगछिया ()

नवगछिया स्टेशन रोड में सब्जी बेच रहे विक्रेताओं को नई जगह वैशाली होटल के पीछे शिफ्ट कर दिया गया. सब्जी विक्रेताओं को दुकान आवंटित करने से पहले उनसे एक शपथ पत्र भरवाया गया. इसमें लिखा था कि आवंटित दुकान के अतिरिक्त व कहीं व्यापार नहीं करेंगे, प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग इस्तेमाल नहीं करेंगे और ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे, जिससे विधि व्यवस्था बाधित हो.

भागलपुर (नवगछिया): नवगछिया स्टेशन रोड में सब्जी बेच रहे विक्रेताओं को नई जगह वैशाली होटल के पीछे शिफ्ट कर दिया गया. नवगछिया अनुमंडल के सभागार में लॉटरी निकालकर 166 फल व सब्जी विक्रेताओं को नए स्थान पर भेजा गया.

सब्जी विक्रेताओं को लॉटरी निकालकर जगह आवंटित किया गया. नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ बबलू यादव ने बताया कि करीब 146 सब्जी विक्रेता और 20 फल विक्रेताओं को नए जगह पर भेजा गया है. स्टेशन रोड में सब्जी विक्रेताओं के कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी. नगर पंचायत के सहयोग से सब्जी विक्रेताओं को नए जगह पर भेजा गया है. अब जाम की समस्या नहीं रहेगी.

कई सब्जी विक्रेताओं को नहीं मिली जगह
ठेला और बचे हुए सब्जी विक्रेताओं को जगह नहीं मिलने पर रोष है. सब्जी विक्रेता शीला देवी, मुनिया देवी, हीरालाल महतो, मुन्नी देवी, छोटू महतो, राहुल महतो, दुलार महतो, छोटू महतो, गीता देवी, मीना देवी, संजय महतो सहित कई सब्जी विक्रेताओं का आरोप है कि जिस जगह पर नई दुकान लगाई गई है उस जगह पहले गड्ढा था, जिसे सब्जी विक्रेताओं द्वारा 11-11 सौ रुपए चंदा देकर भरा गया है.

अब दुकान देने के समय उन लोगों का नाम ही नहीं है. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि पैसा सुबोध महतो को दिया गया था मगर अब उनका नाम ही सूची से गायब है. वहीं, सुबोध महतो ने कहा कि उनके द्वारा करीब डेढ़ सौ सब्जी विक्रेताओं की सूची पूर्व में ही दे दी गई थी मगर उनकी सूची को हटाकर दूसरे आदमी की सूची से सब्जी विक्रेताओं को जगह वंचित की गई है जो कि गलत है.

सब्जी विक्रेताओं से भरवाया गया शपथ पत्र
सब्जी विक्रेताओं को दुकान आवंटित करने से पूर्व उनके द्वारा एक शपथ पत्र भरा गया जिसमें यह लिखा था कि आवंटित दुकान के अतिरिक्त व कहीं व्यापार नहीं करेंगे, प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग इस्तेमाल नहीं करेंगे और वह ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे, जिससे विधि व्यवस्था बाधित हो. कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने कहा कि जगह आवंटित कर दी गई है और सभी सब्जी विक्रेताओं द्वारा शपथ पत्र भी भरवा लिया गया है. मौके पर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, एसडीपीओ दिलीप कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, पार्षद मुन्ना भगत मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.