ETV Bharat / state

Urfi Javed Craze is Real: भागलपुर में उर्फी जावेद का क्रेज, फैन बृजेश ने 2000 के नोट का कॉस्ट्यूम पहनकर किया वॉक

author img

By

Published : May 31, 2023, 8:57 AM IST

Updated : May 31, 2023, 9:04 AM IST

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद का हर कोई दीवाना है. उनके अतरंगी ड्रेसिंग सेंस से लड़कियां ही नहीं लड़के भी काफी इंस्पायर्ड हैं. भागलपुर में एक बार फिर से उर्फी जावेद के फैन बृजेश ने सड़कों पर 2000 के नोट का कॉस्ट्यूम पहनकर सबको हैरान कर दिया है. सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ एक बार फिर उमड़ पड़ी. आगे पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर में उर्फी जावेद का फैन
भागलपुर में उर्फी जावेद का फैन

भागलपुर में उर्फी जावेद का फैन बृजेश

भागलपुर: अगर आपको भागलपुर की सड़कों पर अजीबों गरीब कॉस्टयूम पहने कोई दिखे तो समझ जाना चाहिए कि वह उर्फी जावेद का फैन बृजेश है. पिछली बार पेपर तो इस बार 2000 के गुलाबी रंग के नोट का कॉस्ट्यूम बनाकर वो सड़कों पर ब्लोगिंग करते नजर आया. उसने खुद को एक्ट्रेस का फैन बताया था. अजीबों गरीब कॉस्ट्यूम पहना यह शक्श पटना निवासी बृजेश है और इसने बताया है कि मॉडलिंग करना ही इसके जीवन का उद्देश्य है. पिता के गुजरने के बाद बृजेश का जीवन चुनौतियों से भरा रहा बावजूद इसके उसने बीएड तक की पढ़ाई की लेकीन पढ़ाई से ज्यादा मॉडलिंग में रुचि रखने वाले बृजेश को एक्ट्रेस उर्फी जावेद का पहनावा काफी पसंद आने लगा और उसके कॉस्ट्यूम को देख उसी की तरह अजीबों गरीब तरह के कपड़े पहने वो भी भागलपुर की सड़कों पर नजर आता है.

पढ़ें-Urfi Javed के जबरा फैन से मिलिए.. भागलपुर की सड़कों पर पेपर लपेटकर निकला.. बोला- 'वो मेरी रोल मॉडल'

प्रोफेशनल कैमरे से करता है ब्लोगिंग: बृजेश के साथ घूमने वाले सहयोगी म्यूजिक और प्रोफेशनल कैमरे से ब्लोगिंग करते हैं. इस दफा भागलपुर की ऊर्फी जावेद ने बंद किए गए गुलाबी रंग के 2000 का नोट पहनकर बाजार के गलियारों में सभी हैरान कर दिया. फिर क्या था इस नई ऊर्फी जावेद को देखने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ गई और सेल्फी लेने के लिए उनके फैंस का तांता लगा रहा. उसने बताया कि 2000 के नोट अब देश भर में बंद हो चुका है, जिसको लेकर उसने इस तरह के कॉस्ट्यूम को डिजाइन किया है. उर्फी की भेष में बृजेश अब काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है. उसने अपने अजीबोगरीब कॉस्टयूम को लेकर कहा कि पिछले 1 वर्ष से वो उर्फी को फॉलो कर रहा है और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहता है. उसने कहा कि एक छोटे शहर से तालुकात होने और पैसे की कमी के कारण वह मॉडलिंग में नहीं जा पा रहा है.

"पिछले 1 वर्ष से वो उर्फी को फॉलो कर रहा है और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहता है. उसने कहा कि एक छोटे शहर से तालुकात होने और पैसे की कमी के कारण वह मॉडलिंग में नहीं जा पा रहा है. 1 दिन अपनी आइडल उर्फी से जरूर मिलूंगा." -बृजेश, उर्फी का फैन

उर्फी को बताया आइडल उर्फी: आगे उसने कहा कि वह 1 दिन अपनी आइडल उर्फी से जरूर मिलेगा. बातचीत के दौरान बृजेश ने बताया कि लोग उसके इस तरह के पहनावे पर हंसते भी हैं लेकिन उसे किसी बात की कोई फिक्र नहीं है. उसे बस उर्फी जावेद से मिलना हैय यह उसके जीवन का लक्ष्य है. वो खुद को एक बेहतर मॉडल के रूप में देखना चाहता है ये उसका सपना है. उसने कहा कि कई ऐसे दोस्त हैं जो हर विकट परिस्थिति में उसका साथ देते हैं. वहीं आम पब्लिक भी अब बृजेश की तारीफ करते नहीं थकती. सेल्फी लेने आए इस उर्फि के फैन ने कहा की भागलपुर में इस तरह से कॉस्ट्यूम पहने एक लड़के को उसने पहली बार देखा है. जिसे देख वह भी हैरान है लेकिन मॉडलिंग का यह रूप कहीं ना कहीं छोटे शहरों को आगे जरूर बढ़ाएगा.

Last Updated : May 31, 2023, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.