ETV Bharat / state

Road Accident in Bhagalpur : तेज रफ्तार वाहन ने 4 महिलाओं को कुचला, दो की मौत

author img

By

Published : May 9, 2023, 8:34 AM IST

Updated : May 9, 2023, 9:14 AM IST

भागलपुर में सड़क दुर्घटना
भागलपुर में सड़क दुर्घटना

भागलपुर में सड़क दुर्घटना में दो महिला की मौत (Two Women Killed in Road Accident) हो गई है. अन्य दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के घोरघट के पास मुख्य सड़क पर घटी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सड़क हादसे में दो महिला की मौत (Road Accident in Bhagalpur) हो गई है. मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के घोरघाट सुल्तानगंज एवं मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग पर हुई है. जहां एक अज्ञात वाहन ने 4 महिला को कुचल दिया जिससे मौके पर ही दो महिला की दर्दनाक मौत हो गई. अन्य दो घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में भर्ती कराया गया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 4:30 बजे के आसपास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने सड़क के किनारे टहल रही महिलाओं को रौंदते हुए भाग गया. घटना की सूचना सुलतानगंज थाना अध्यक्ष प्रिया रंजन कुमार को दी गई. जिसके बाद पुलिस तुरंत बल के साथ घटनास्थल पहुंचा गई. जहां पर आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने मुंगेर सुल्तानगंज मुख्य सड़क मार्ग को बाधित कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे.

पढ़ें-Bhagalpur News: तेज रफ्तार हाइवा ने युवक को कुचला, मौके पर ही मौत

दो महिलाओं की मौत: जाम की सूचना पर राजद की महिला जिला अध्यक्ष आशा जयसवाल, थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार और अंचलाधिकारी रवि कुमार सभी ने मिलकर समझा-बुझाकर समुचित मुआवजा देने की बात कह कर पीड़ित परिजनों को संतुष्ट किया और सड़क मार्ग से जाम को हटा दिया. थाना अध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया कि मॉर्निंग वॉक करने के लिए 4 महिला सरस्वती देवी, सविता देवी, पूजा देवी और रूपा देवी निकली थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो महिला 35 वर्षीय सरस्वती देवी दूसरी सविता देवी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो महिला पूजा देवी और रूपा देवी भी इस दुर्घटना में घायल हुई हैं. जिसका इलाज रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में कराया जा रहा है.

"मॉर्निंग वॉक करने के लिए 4 महिला सरस्वती देवी, सविता देवी, पूजा देवी और रूपा देवी निकली थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो महिला 35 वर्षीय सरस्वती देवी दूसरी सविता देवी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो महिला पूजा देवी और रूपा देवी भी इस दुर्घटना में घायल हुई हैं." - प्रिया रंजन कुमार,थानाध्यक्ष

टक्कर मारने वाला ट्रक जब्त: थानाध्यक्ष प्रिया रंजन कुमार ने बताया कि प्रीत परिजन एवं ग्रामीणों की मांग को अंचलाधिकारी सुल्तानगंज के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद सड़क मार्ग को खाली करवा दिया गया है. हल्की-फुल्की राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हुई. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है. वहीं दुर्घटना करने वाले ट्रक को सुलतानगंज पुलिस और बरियारपुर थाना जिला मुंगेर पुलिस की मदद से बरियारपुर थाना क्षेत्र में जब्त कर लिया गया है.

Last Updated :May 9, 2023, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.