ETV Bharat / state

भागलपुर: बालू उठाव को लेकर हुए विवाद में 2 लोगों की हत्या

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 9:07 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 11:12 PM IST

भागलपुर जिले के दयालपुर गांव में बालू उठाव को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई. डीएसपी निसार अहमद ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.

भागलपुर
भागलपुर

भागलपुर: जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में दो युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि बालू उठाव को लेकर विवाद हुआ था. विवाद में रूपेश कुमार और राहुल यादव की गोली मारकर हत्या हुई. घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मृतक राहुल यादव के भाई मनीष यादव के बयान पर शाहकुंड थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स के साथ पकड़े गए बांग्लादेशी को भागलपुर कोर्ट ने दी 3 साल जेल की सजा

वारदात के बाद गांव में तनाव
आवेदन में गांव के ही रहने वाले सकलदेव यादव और अरविंद यादव को आरोपी बनाया है. उसमें बताया कि राहुल बीते कई सालों से सकलदेव और अरविंद यादव के साथ कल्याणपुर में बालू का कारोबार करता था. बीते दो सप्ताह से राहुल ने अपने मित्र रूपेश को साथ लेकर अलग से कारोबार शुरू कर दिया था, जिसको लेकर सकलदेव और अरविंद से राहुल का विवाद हुआ था, जिसमें जान से मारने की धमकी दी थी.

विवाद में 2 लोगों की हत्या
विवाद में 2 लोगों की हत्या

''घटना रात करीब 1 बजे घटी है. कुछ दिन पहले सकलदेव यादव और अरविंद यादव से बालू उठाओ को लेकर राहुल से झगड़ा हुआ था. उसी झगड़े में जान से मारने की धमकी दी थी. राहुल यादव कई सालों से सकलदेव और अरविंद के साथ मिलकर बालू का कारोबार करता था. लेकिन बीते दो सप्ताह से राहुल अपने दोस्त और रूपेश को साथ लेकर अलग से कारोबार करने लगे थे, जिससे नाराज होकर हत्या की है''- मनीष कुमार, मृतक राहुल यादव का भाई

ये भी पढ़ें- भागलपुर: रिटायर्ड फौजी हत्याकांड, केस वापसी के लिए मृतक के परिजनों को 50 लाख का प्रलोभन

जांच में जुटी पुलिस
विधि व्यवस्था डीएसपी निसार अहमद ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आसपास के लोगों से पूछताछ की है. साथ ही वारदात में शामिल अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.