ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime News : नवगछिया गोलीबारी में दो गिरफ्तार, ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 8:34 PM IST

नवगछिया में अंधाधुंध गोलीबारी से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी आवास के पास एनएच 31 को घंटों जाम कर दिया. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने गोलीबारी में दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

नवगछिया में सड़क जाम करते ग्रामीण
नवगछिया में सड़क जाम करते ग्रामीण

नवगछिया में अंधाधुंध गोलीबारी में दो गिरफ्तार

भागलपुर: बिहार के नवगछिया में गोलीबारी की घटना को लेकर (Road jam in Naugachia ) गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी आवास के पास एनएच 31 को घंटों जाम कर दिया. उनका कहना था कि घटना के 24 घंटा होने का बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. ग्रामीणों के सड़क जाम की सूचना मिलते ही नवगछिया थाना की पुलिस के अलावा चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीपीओ दिलीप कुमार के द्वारा करीब आधे घंटे तक समझाने के बाद प्रदर्शनकारी जाम हटाया.

ये भी पढ़ें : Bhagalpur Crime News: दो गुटों के बीच झड़प के बाद फायरिंग, छत पर वीडियो बना रहे छात्र की गोली लगने से मौत

पुलिस और प्रदर्शनकारियों में बहस: इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर बहस शुरू हो गई. गुस्साए लोगों ने वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ दिलीप कुमार ने लोगों को काफी देर तक समझाया लेकिन प्रदर्शनकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. एसडीपीओ दिलीप कुमार के द्वारा करीब आधे घंटे तक समझाने के बाद प्रदर्शनकारी जाम हटाया.


छह नामजद के खिलाफ नवगछिया थाने में मामला दर्ज : एसपी सुशांत कुमार सरोज के मुताबिक चेयरमैन (नगर परिषद) के पति डब्ल्यू यादव अपने आधा दर्जन सहयोगी के साथ राइफल बंदूक के साथ आए थे. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से वार्ड पार्षद मनीष सिह भी पहुंचे थे. किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और मामला मारपीट में तब्दील हो गया. घटना को लेकर राजेंद्र नगर कॉलोनी निवासी सचिन राज के लिखित आवेदन के आधार छह नामजद के खिलाफ नवगछिया थाने में मामला दर्ज किया गया.

"पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए नवगछिया पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान खगड़िया, जमालपुर निवासी बिजली यादव के पुत्र सोनू कुमार यादव एवं उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रोनापुर निवासी कमला प्रसाद यादव के रूप में की गई है. इधर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है." - सुशांत कुमार सरोज, नवगछिया, एसपी

हवाई फायरिंग के दौरान लगी गोली: नवगछिया के राजेंद्र नगर कॉलोनी मोहल्ले में दो पक्षों के बीच झड़प मामले को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आठ मार्च को दो पक्षों के बीच विवाद हुई थी. जिसका वीडियो एक युवक छत पर से अपने कैमरे में कैद कर रहा था. हालाकि मारपीट झगड़ा में तब्दील हो गए. जिसके बाद एक पक्ष के द्वारा हवाई फायरिंग की गई. इसी दौरान वीडियो बना रहे शख्स को गोली लग गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई था. मृतक युवक की पहचान राजेंद्र नगर कॉलोनी निवासी प्रदीप पंडित के पुत्र आशीष राज के रूप में की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.