ETV Bharat / state

भागलपुर: तेजस्वी ने RJD प्रत्याशी के लिए किया रोड शो, राबिया खातून को जिताने की अपील

author img

By

Published : Oct 14, 2019, 9:31 PM IST

रोड शो के दौरान गोसाइंदासपुर में तेजस्वी ने चुनावी सभा भी की. सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार गरीबों और पिछड़ों को उजाड़ने का काम कर रही है.

तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी के लिए किया रोड शो

भागलपुर: जिले के नाथनगर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता भागलपुर पहुंचकर अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष रविवार देर रात भागलपुर पहुंचे. जिसके बाद सोमवार को नाथनगर विधानसभा से राबिया खातून को चुनाव जिताने के लिए तेजस्वी यादव ने रोड शो किया.

Tejashwi Yadav road show in bhagalpur
तेजस्वी यादव ने भागलपुर में किया रोड शो

नाथनगर के कई इलाकों में किया रोड शो
21 तारीख को होने वाले नाथनगर विधानसभा उपचुनाव के चुनावी दौरे के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को नाथनगर पहुंचे. उन्होंने राजद प्रत्याशी राबिया खातून के पक्ष में नाथनगर में रोड शो किया. सबसे पहले श्रीरामपुर पुल पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद रोड शो करते हुए वे श्रीरामपुर, गोसाईंदासपुर, हरिदासपुर, बाईपास होते हुए भतोड़िया पहुंचे. भतोड़िया से तेजस्वी यादव जगदीशपुर बलुआचक की ओर निकल गए.

तेजस्वी यादव का बयान

राजद प्रत्याशी को जिताने की अपील
रोड शो के दौरान गोसाइंदासपुर में तेजस्वी ने चुनावी सभा भी की. सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार गरीबों और पिछड़ों को उजाड़ने का काम कर रही है. जबकि लालू यादव की सरकार ने हमेशा पिछड़ों और दलितों के लिए काम किया है. इस दौरान उन्होंने राजद प्रत्याशी को भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की.

Intro:bh_bgp_01_tejaswi_ka_road_show_for_rjd_candidate_avb_7202641

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का रोड शो राजद प्रत्याशी राबिया खातून के लिए मांगा वोट

भागलपुर के नाथनगर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता भागलपुर पहुंचकर अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए विधानसभा क्षेत्र की जनता से क्षेत्र में घूम घूम कर दौरा कर रहे हैं इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष कल देर रात भागलपुर पहुंचे और आज नाथनगर विधानसभा से राबिया खातून को चुनाव जिताने के लिए तेजस्वी यादव ने नाथनगर में रोड शो किया ।


Body:21 तारीख को होने वाले नाथनगर विधानसभा उपचुनाव के चुनावी दौरे के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को नाथनगर पहुंचे। उन्होंने राजद प्रत्याशी राबिया खातून के पक्ष में नाथनगर में रोड शो किया। सबसे पहले श्रीरामपुर पुल पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद रोड शो करते हुए वे श्रीरामपुर, गोसाईंदासपुर, हरिदासपुर, बाईपास होते हुए भतोड़िया पहुंचे।भतोड़िया से जगदीशपुर बलुआचक की ओर निकल गए। Conclusion:रोड शो के दौरान गोसाइंदासपुर में तेजस्वी ने चुनावी सभा भी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की मौजूदा सरकार गरीबों और पिछड़ों को उजाड़ने का काम कर रही है जबकि लालू यादव की सरकार ने हमेशा पिछड़ों और दलितों के लिए काम किया है और राजद प्रत्याशी को भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की। मौके पर पूर्व सांसद बुलो मंडल, जिलाध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव,चन्द्रशेखर यादव, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे।

बाइट तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.