ETV Bharat / state

Summer Special Train: नवगछिया से दिल्ली जाने के लिए विशेष ट्रेन, जाने क्या है टाइमिंग

author img

By

Published : May 18, 2023, 12:50 PM IST

पूर्व मध्य रेलवे ने नवगछिया से नई दिल्ली के लिए एक दिवसीय स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की है. पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह ट्रेन को 19 मई 2023 से कटिहार जंक्शन से नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत
कटिहार से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत

भागलपुर: पूर्व मध्य रेलवे की ओर से एक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत (ECR Starts Special Train) की गई है. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से शुरू की गई इस ट्रेन को कटिहार से खोला जाएगा. कई स्टेशन पर ठहराव के बाद यह गाड़ी नई दिल्ली प्रस्थान करेगी. सोनपुर डिवीजन पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूलों में गर्मी छुट्टी के बाद यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है. सोनपुर डिवीजन के कई स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेन का ठहराव होगा.

ये भी पढ़ें- दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन शुरू, 8 साल इंतजार के बाद मिथिलांचल के लोगों का सपना हुआ पूरा

कटिहार से 19 मई को खुलेगी ट्रेन: बताया गया है कि इस ट्रेन का परिचालन 19 मई 2023 को कटिहार स्टेशन से 05.48 बजे खुलेगी. इस स्पेशल ट्रेन का रुट नवगछिया-बरौनी-हाजीपुर-छपरा के रास्ते कटिहार से दिल्ली के लिए वन-वे स्पेशल परिचालित होगा. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कटिहार से दिल्ली के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन कटिहार से केवल एक दिन 19.05.2023 को परिचालित की जायेगी.

ट्रेन का नाम और यात्रा तिथि: गाड़ी संख्या 05784 कटिहार-दिल्ली वन-वे स्पेशल दिनांक 19.05.2023 को कटिहार से सुबह 05.00 बजे खुलकर 05.48 बजे नौगछिया पहुंचेगी. 06.55 में खगड़िया, 07.28 बेगूसराय, 08.00 बजे बरौनी, 10.08 बजे हाजीपुर, 11.15 बजे छपरा होते हुए 20 मई को 11.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

स्पेशल ट्रेन में कोच की संख्या: इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 कोच और साधारण श्रेणी के 04 कोच शामिल होंगे. यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग के सोनपुर डिवीजन द्वारा कटिहार जंक्शन से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.