ETV Bharat / state

भागलपुर: बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर का छठा दीक्षांत समारोह संपन्न

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 11:30 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 11:42 AM IST

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर

दीक्षांत समारोह में बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय के अहम योगदान को बताया और इस विश्वविद्यालय से किसानों को सीधे तौर पर होने वाले फायदे का भी जिक्र किया.

भागलपुर: सबौर के बिहार कृषि विश्वविद्यालय में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान की अध्यक्षता में किया गया. समारोह में अतिथि के तौर पर बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार और रामाकृष्ण मिशन शिक्षण एवं शोध संस्थान बेलूर मठ के कुलपति स्वामी आत्मप्रियानंद भी मौजूद रहे.

भागलपुर
छात्रा को उपाधि प्रदान करते राज्यपाल

कुल 274 छात्रों को प्रदान की गई उपाधि
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल फागू चौहान, कृषि मंत्री प्रेम कुमार और स्वामी आत्मप्रियानंद जी ने छात्रों को संबोधित किया. स्वामी के शांति मंत्रोच्चारण से पूरा दीक्षांत समारोह परिसर अध्यात्मिक माहौल में बदल गया. साथ ही उन्होंने शिक्षक-छात्र संबंध के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई. बता दें कि दीक्षांत समारोह में 5 लोगों को गोल्ड मेडल दिया गया. जिसमें बेस्ट थेसिस, बेस्ट टीचर के लिए एक-एक और तीन गोल्ड मेडल शोध के लिए दिया गया. साथ ही दीक्षांत समारोह में कुल 274 छात्रों और रिसर्च स्कॉलर्सों को उपाधि प्रदान की गई. सभी छात्रों ने शपथ के साथ उपाधि ग्रहण किया.

पेश है पूरी रिपोर्ट

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किया संबोधित
दीक्षांत समारोह में बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय के अहम योगदान को बताया और इस विश्वविद्यालय से किसानों को सीधे तौर पर होने वाले फायदे का भी जिक्र किया. बता दें कि दीक्षांत समारोह में सेक्रेटरी गवर्नर ब्रजेश मेहरोत्रा और निदेशक कृषि विभाग बिहार सरकार आदेश तितरमारे भी मौजूद रहे. समारोह स्थल को काफी भव्य तरीके से सजाया गया था. दीक्षांत समारोह स्थल पर सभी छात्र-छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. लड़कियों के लिए पीली साड़ी और पगड़ी वहीं, लड़कों के लिए पीली पगड़ी और कुर्ता विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से निर्धारित किया गया था.

भागलपुर
समारोह में मौजूद अतिथिगण
Last Updated :Feb 19, 2020, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.