ETV Bharat / state

भागलपुर में ब्राउन शुगर समेत सात युवक गिरफ्तार, 10 मोबाइल बरामद किये गये

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 11:16 AM IST

भागलपुर में ब्राउन शुगर
भागलपुर में ब्राउन शुगर

भागलपुर में ब्राउन सुगर के साथ सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी स्वर्ण प्रकाश ने निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द ब्राउन सूगर खरीद बिक्री करने वाले पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाये. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर: बिहार में ब्राउन शुगर पर नकेल कसने के लिए पुलिस हर समय तत्परता से काम करती है. इसी कड़ी में भागलपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया (Seven smugglers arrested with brown sugar in Bhagalpur) है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने लगभग दो लाख रुपये के ब्राउन शुगर समेत तस्करी के सामान बरामद किये हैं. बताया जाता है कि शहर का कुख्यात नशा तस्कर ऋषि को पुलिस ने बांका के तस्कर के साथ पकड़ा है. जिले में सिटी एसपी स्वर्ण प्रकाश ने यह जानकारी साझा की है. मामला शहर के ततारपुर थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें :- परिवारवालों ने नशा करने से रोका तो युवक ने कर लिया सुसाइड

तस्करों के खिलाफ छापेमारी: यह मामला जिले के रिकाबगंज मोहल्ले का है, जहां ब्राउन शुगर (brown sugar in Bhagalpur) विक्रेता ऋषि कुमार को बांका और भागलपुर के ब्राउन शुगर विक्रेता के साथ कारोबार करते हुए रिकाबगंज मैदान से गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से मामले पर एसपी सिटी स्वर्ण प्रकाश के निर्देश पर एक विशेष टीम तैयार की गई, जिसमें थानाध्यक्ष समेत कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे.

तस्कर को किया गया गिरफ्तार: बता दें कि भागलपुर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. उसी प्रकार गुप्त सूचना के आधार पर ततारपुर थाना पुलिस बल ने छापेमारी कर एक साथ कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं इन अपराधियों की पहचान ऋषि कुमार, अजय कुमार, मोहम्मद शफी खान, मोहम्मद प्रिंस, बिहारी यादव , गौरव कुमार और अविनाश कुमार के रुप में हुई है.

पुलिस ने कई सामान जब्त किये: पुलिस ने उन तस्करों के पास मौजूद सामग्रियों की बरामदगी करने के बाद ततारपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने अपनी पूरी टीम के साथ मुस्तैदी दिखाते हुए सातों अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 140 ग्राम ब्राउन शुगर, नगद रुपये के साथ कुल 11 मोबाइल, 3 मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, लाइटर भी बरामद किये हैं. वहीं बिहारी यादव और ऋषि कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास भी रहा है.

ये भी पढ़ेंः गया में भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार, नकदी और जेवरात बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.