ETV Bharat / state

SDO की हनक! होमगार्ड के हाथ 'साहब' का अत्याधुनिक हथियार, सवाल पूछने पर कहा- बंद करो कैमरा

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 2:27 PM IST

बिहार पुलिस के हथियार पर खुद अधिकारियों को भरोसा नहीं है. दरअसल सुपौल के त्रिवेणीगंज में एसडीओ के पद पर तैनात एसजेड हसन ने अपनी सुरक्षा में लगे होमगार्ड जवान को अपना लाइसेंसी हथियार देकर हनक के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो एसडीओ साहब गुस्से में आ गए.

bhagalpur latest news
bhagalpur latest news

भागलपुर: बिहार पुलिस भले ही अपराधियों को पकड़ने और अपराध को खत्म करने का दंभ भरती हो. लेकिन पुलिस और उसके हथियार पर खुद सरकार के नुमाइंदे ही प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं. भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें सुपौल के त्रिवेणीगंज में पदस्थापित एसडीओ एसजेड हसन ने शिरकत की. लेकिन इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान आधुनिक हथियार से लैस नजर आया.

देखें ये रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, कुल रिकवरी रेट 99.27 फीसदी

एसडीओ ने दिखाया रौब
एसडीओ साहब को जान का इतना डर था कि वे अपनी सुरक्षा में लगे होमगार्ड जवान को अपना लाइसेंसी हथियार देकर बड़ी हनक के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. यही नहीं, एसडीओ साहब को बिहार पुलिस के हथियार पर भी भरोसा नहीं. इसलिए आधुनिक हथियार से लैस कर होमगार्ड जवान को अपने साथ लेकर बड़ी हनक के साथ घूमते देखे गए.

bhagalpur latest news
सुपौल के त्रिवेणीगंज में पदस्थापित SDO एसजेड हसन

सुपौल के त्रिवेणीगंज में हैं पदस्थापित
दरअसल, एसडीओ साहब सुपौल के त्रिवेणीगंज में पदस्थापित हैं. वे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड पहुंचे थे. जहां उनकी सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवान वर्दी पहन कर एसडीओ साहब का निजी आधुनिक हथियार लेकर यहां-वहां घूमते नजर आए.

bhagalpur latest news
SDO की सुरक्षा में लगे जवान के पास आधुनिक हथियार

सवाल पूछने पर एसडीओ को आया गुस्सा
यही नहीं, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया भी शामिल हुई थी. उनके सामने भी होमगार्ड के जवान बड़ी हनक के साथ घूमते नजर आए. जब मीडिया के कैमरे होमगार्ड के जवान पर चमकने लगे,तब वरीय पुलिस अधीक्षक को बात समझ में आई. जिसके बाद उन्होंने होमगार्ड के जवान को वहां से हटा दिया. बता दें कि होमगार्ड के जवान सुपौल जिला के पिपरा के रहने वाले मुकेश कुमार हैं. वह बीते साल भर से एसडीओ की सुरक्षा में लगे हुए हैं.

bhagalpur latest news
24 वीं एथलेटिक्स चैंपियनशिप कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे एसडीओ एसजेड हसन

आधुनिक हथियार पर एसडीओ साहब को भरोसा
बता दें कि भागलपुर के रहने वाले एसजेड हसन 24वीं एथलेटिक्स चैंपियनशिप कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. जहां उनकी सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवान आधुनिक हथियार से लैस थे.

क्या है कानून
किसी भी वीआईपी के सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान आवंटित किये गये हथियार के साथ ही ड्यूटी करनी है. यदि उस नियम का उल्लंघन होता है तो उस सुरक्षाकर्मी के ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाती है.

मीडिया से कन्नी काट बढ़े आगे
वहीं एसडीओ साहब पहले तो मीडिया के सारे सवालों का जवाब बड़ी ही उत्सुकता से दे रहे थे. लेकिन जैसे ही मीडिया ने होमगार्ड के जवान और उसके आधुनिक हथियार को लेकर सवाल किया तो उनको गुस्सा आ गया. और वे बिना कुछ कहे सुने माइक को हाथों से हटाते हुए आगे बढ़ गए. इस दौरान एसडीओ साहब अपने पद का रौब दिखाने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.