ETV Bharat / state

CM बनने के बाद पहला कलम युवाओं के भविष्य के लिए ही चलेगा- तेजस्वी यादव

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 5:39 PM IST

भागलपुर में तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका पहला कलम युवाओं के भविष्य के लिए ही चलेगा.

bhagalpur
तेजस्वी यादव

भागलपुर: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ताबड़-तोड़ रैलियां और सभा कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को नाथनगर के सीटीएस चर्च मैदान में तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने चुनावी सभा में आए लोगों से भागलपुर विधानसभा के उम्मीदवार अजित शर्मा के पक्ष में वोट देने की अपील जनता से की.

जनता से मांगा एक मौका
तेजस्वी यादव ने जनता का ज्यादा समय नहीं लेते हुए कहा कि सोमवार को उनकी कुल 12 सभा है. इसलिए हिसाब किताब ना कर वे सीधे जनता से सिर्फ एक मौका मांगने आये हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी अनुबंध पर रोजगार देकर पलटू चाचा की तरह जनता को नहीं ठगेंगे.

दस लाख सरकारी नौकरी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर मौका मिला तो, सबसे पहली कैबिनेट की बैठक में युवाओं के लिए दस लाख सरकारी नौकरी देंगे. इतना ही नहीं परीक्षा भर्ती फॉर्म, ट्रेन और बस का किराया तक विद्यार्थियों को नहीं लगने देंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका पहला कलम युवाओं के भविष्य के लिए ही चलेगा. झूठा वादा ना किया है, ना ही करेंगे.

चुनाव में अग्रिम जीत की बधाई
अजित शर्मा को तेजस्वी यादव ने आगामी चुनाव में अग्रिम जीत की बधाई दी और जनता से पूछकर जीत का माला उन्हें पहनाया. फिर सीधे दौड़कर मंच से उतरे और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हेलीकॉप्टर तक गए. कोरोना को देखते हुए माल्यार्पण और सेल्फी लेने से लोगों को मना किया.

सड़कों और पुलों का शिलान्यास
तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव और राबड़ी देवी के समय में भी सड़कों और पुलों का शिलान्यास होता था. साल 2001 में विक्रमशिला सेतु पुल का शिलान्यास राबड़ी देवी के हाथों हुआ था. 19 साल हो गए पुल अब तक स्वस्थ और मजबूत है. लेकिन नीतीश बाबू के राज में तो पुल का शिलान्यास होते ही पुल ध्वस्त हो जा रहा है. भ्रष्टाचार, घोटाला किनके राज में हो रहा है. ये तो जनता के सामने है. सृजन जैसे कई बड़े घोटाले नीतीश राज में हुए. अफसरसाही, घूसखोरी के बिना कोई काम नहीं होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.