ETV Bharat / state

भागलपुर: गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल, डीएम ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 10:55 PM IST

भागलपुर
भागलपुर

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में गणतंत्र दिवस के परेड का पूर्वाभ्यास गुरुवार को किया गया. जिसमें बिहार पुलिस, बीएमपी, जिला महिला बल, गृह रक्षक, एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया. परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान कई दिशा-निर्देश भी दिए. परेड का निरीक्षण डीएम सुब्रत कुमार सेन ने किया.

भागलपुर: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में गणतंत्र दिवस के परेड के पूर्वाभ्यास का डीएम सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण किया. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी उपाय किए जाएंगे. वहीं, आज रिहर्सल के दौरान हाथ सफाई से लेकर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी. परेड का नेतृत्व ट्रेनी एएसपी भरत सोनी ने किया. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ भागलपुर के सीनियर एसपी निताशा गुड़िया, डीडीसी सुनील कुमार, सदर एसडीएम आशीष नारायण मौजूद थे.

परेड का पूर्वाभ्यास
परेड का पूर्वाभ्यास

''26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम और परेड का निरीक्षण किया है. कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए है. कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स का अनुपालन उस दिन यहां पर करवाया जाएगा, उसको लेकर भी निर्देश दिया है''- सुब्रत कुमार सेन, डीएम

गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल
गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल

बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. मुख्य समारोह सैंडिस कंपाउंड में आयोजित किया जाएगा. जिला प्रशासन गणतंत्र दिवस पर मुख्यालय से मिले गाइडलाइन का पालन करेगा. साथ ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. सभी विभाग के अधिकारियों को तैयारी करने का भी निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.