ETV Bharat / state

पूर्णियाः निगरानी टीम ने बनमनखी अंचल सर्वेक्षण पदाधिकारी को एक लाख रुपया घूस लेते पकड़ा

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 7:53 PM IST

एक लाख रुपया घूस लेते पकड़ा
एक लाख रुपया घूस लेते पकड़ा

निगरानी की टीम ने बनमनखी अंचल के धराहरा में विशेष सर्वेक्षण कानूनगो सौरभ कुमार को एक लाख पचास हजार रुपया रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (vigilance team arrested Kanungo taking bribe)था. आज गुरुवार काे उसे जेल भेज दिया गया. जमीन के कागजात को ठीक करने के लिए रिश्वत ले रहा था. जिसकी शिकायत परिवादी ने निगरानी से की थी.

भागलपुर: बनमनखी में जमीन सर्वे कानूनगो सौरभ कुमार को निगरानी की टीम ने डेढ़ लाख रुपया घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार (vigilance team arrested Kanungo taking bribe) किया. पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कृष्ण ने बताया कि सौरव कुमार बनमनखी थाना के मोहनिया निवासी अशोक भगत से सर्वे में जमीन में उनका नाम दर्ज करवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपया रिश्वत ले रहा था.

इसे भी पढ़ेंः कटिहार के रजिस्ट्रार जयकुमार के पांच ठिकानों पर निगरानी का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

निगरानी विभाग से की थी शिकायतः अशोक भगत ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी. इसके बाद निगरानी की टीम ने उसे गिरफ्तार करने के लिए ट्रैप लगाया. बुधवार को बनमनखी थाना के धरहरा पंचायत भवन में कानूनगो सौरभ कुमार अशोक भगत से डेढ़ लाख रुपए घूस ले रहा था, तभी निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आज गुरुवार काे निगरानी की टीम ने निगरानी कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया SP दयाशंकर के ठिकानों पर निगरानी का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

तीन महीने से कर रहा था परेशानः मिली जानकारी के अनुसार कानूनगो सौरभ कुमार पिछले तीन महीने से अशोक भगत को परेशान कर रहा था. उसने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी. इसके बाद बुधवार को निगरानी की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बिहार में लगातार घूसखोरी के आराेप में अधिकारियों पर निगरानी की कार्रवाई की जा रही है. पिछले 1 साल में पूर्णिया में एक दर्जन से अधिक घूसखोर अधिकारी निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.