ETV Bharat / state

भागलपुर: राष्ट्रपति और पीएम चखेंगे जर्दालू आम का स्वाद

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 3:14 PM IST

जर्दालू आम का स्वाद चखेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री
जर्दालू आम का स्वाद चखेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी सहित तमाम विशिष्ट अतिथियों के लिए भागलपुर जिले का प्रसिद्ध जर्दालू आम दिल्ली भेजा जाएगा.

भागलपुर: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) और पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सहित तमाम विशिष्ट अतिथियों के लिए जिले का प्रसिद्ध आम जर्दालू आम दिल्ली भेजा जाएगा. इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. जिला कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में वैज्ञानिक और मैंगो मैन अशोक चौधरी के नेतृत्व में बगीचे का चयन कर लिया गया है.

ये भी पढे़ं- 'यास' ने रौंदी किसानों की आस…, आम और लीची की फसल तबाह, सरकार से मुआवजे की मांग

2000 पैकेट आम दिल्ली भेजा जाएगा
इस बार 2000 पैकेट आम दिल्ली भेजे जाएंगे. इन आमों को 7 दिनों के भीतर दिल्ली स्थित बिहार भवन में भेजा जाएगा. वहां से अलग-अलग वीआईपी को पहुंचाया जायेगा. बिहार भवन तय करेगा किस वीआईपी को कितना पैकेट आम भेजना है. पैकेट पर भेजने वाले के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री का नाम लिखा होगा.

बताया गया है कि आम को विक्रमशिला एक्सप्रेस से दिल्ली भेजा जाएगा. आम के साथ सभी पैकेटों के भीतर जर्दालू आम की खासियत के बारे में जानकारी से संबंधित एक पंपलेट भी रहेगा. इस पंपलेट में बताया गया है कि जर्दालू आम सिर्फ स्वाद में ही उत्तम नहीं बल्कि और भी इसमें अन्य कई खासियत हैं. इस आम में फाइबर अधिक होता है जो पेट के लिए उत्तम होता है. यह सुपाच्य होता है और इसमें शुगर की मात्रा भी कम होती है. इसे शुगर और रक्तचाप वाले मरीज भी इसे खा सकते हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- दरभंगा: यास तूफान का असर- आम के फसल हुए बर्बाद, किसान परेशान

जर्दालू आम भेजने की तैयारी
'जर्दालू आम कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में कृषि अधिकारी और वैज्ञानिक की टीम ने जिले के 10 से 12 आम बगीचों का भ्रमण कर वहां के आमों का निरीक्षण किया है. जीआई टैग के सभी किसान जिनके जर्दालू आम को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित विशिष्ट अतिथियों को भेजा जाना है, उनकी पैकिंग का काम भी अब शुरू होगा. 1 सप्ताह के अंदर ट्रेन से आमों को दिल्ली भेजा जाएगा.' : दिलीप कुमार सिंह, प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी

'भागलपुर के प्रसिद्ध जर्दालू आम के 2 हजार पैकेट इस बार दिल्ली के बिहार भवन भेजे जाएंगे. इसको लेकर डीडीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया है. कमेटी में कृषि विभाग के पदाधिकारी और वैज्ञानिक शामिल हैं. टीम ने बगीचे का भ्रमण भी कर लिया है. सप्ताह भर के अंदर प्रॉपर पैकेजिंग कराने के बाद आम को ट्रेन से दिल्ली भेजा जाएगा.' : सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी

सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी
सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी

जर्दालू आम सुल्तानगंज के तिलकपुर निवासी मैंगो मैन के नाम से प्रसिद्ध अशोक चौधरी के बागान से और कहलगांव, पीरपैंती सबौर में चुनिंदा बागानों से भेजा जाएगा. अशोक चौधरी के बागान से 2007 से ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, दिल्ली के विशिष्ट नेताओं और मंत्रियों को जर्दालु आम भेजा जाता रहा है. सरकार की ओर से 2007 में ही भागलपुर के जर्दालू आम को विशिष्ट फसल का दर्जा मिला है. तब से आम भेजने की परंपरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.