ETV Bharat / state

सैंडिस कंपाउंड में 3 और प्रवेश द्वार बनाने की तैयारी, जल्द शुरू होगा कागजी कार्रवाई का काम

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 2:50 PM IST

भागलपुर में नए प्रवेश द्वार को लेकर स्मार्ट सिटी परामर्श दात्री समिति के साथ विचार विमर्श कर लिया गया है. जल्द ही नए प्रवेश द्वार बनाने को लेकर आगे का कागजी कार्रवाई का काम शुरू किया जाएगा.

सैंडिस कंपाउंड
सैंडिस कंपाउंड

भागलपुर: स्मार्ट सिटी परियोजना से सैंडिस कंपाउंड में तीन और नए प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे. जिसको लेकर स्मार्ट सिटी के इंजीनियर की ओर से तीनों जगह का चयन कर लिया गया है. डीएम ने डीडीसी और सदर एसडीओ के नेतृत्व में एक टीम बनाई है. टीम ने नए प्रवेश द्वार को लेकर स्मार्ट सिटी परामर्श दात्री समिति के साथ विचार विमर्श कर लिया है. जल्द ही नए प्रवेश द्वार बनाने को लेकर आगे का कागजी कार्रवाई का काम शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी को बर्खास्त करने को लेकर विधानमंडल में हंगामा, बोले CM नीतीश- आश्चर्यजनक और गंभीर मामला

'भागलपुर का सैंडिस कंपाउंड एकमात्र शहर का ऐसा ग्राउंड है. जहां सारी सुविधा शहर वासियों को मिलेगी. ऐसे में शहर लोगों को सैंडिस कंपाउंड में आने जाने में वर्तमान में हो रही दिक्कतों को देखते हुए अतिरिक्त तीन प्रवेश द्वार बनाया जाना है. वर्तमान में दो प्रवेश द्वार सैंडिस कंपाउंड में है. पहला उत्तरी छोर पर जबकि दूसरा दक्षिणी छोर पर है.'- सत्येंद्र वर्मा, प्रभारी नगर आयुक्त

जाम की बनी रहती है स्थिति
जानकारी के मुताबिक भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में वर्तमान में उत्तरी और दक्षिणी द्वार है. दक्षिणी द्वार पर हमेशा गाड़ियों का अधिक दबाव होने के कारण जाम की स्थिति रहती है. इसी को ध्यान में रखकर जिलाधिकारी ने सैंडिस कंपाउंड में तीन अतिरिक्त द्वार बनाए जाने को लेकर स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर और भागलपुर नगर निगम के अधिकारी को काम करने का निर्देश था. जिसके बाद टीम ने तीन नये प्रवेश द्वार बनाए जाने को लेकर जगह का चयन कर लिया है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद 15% वोट बैंक पर नीतीश की नजर

तीन नए प्रवेश द्वार बनाने की तैयारी
बता दें कि दक्षिणी छोर के प्रवेश द्वार पर हमेशा जाम लगा रहता है. सामने एक शॉपिंग मॉल है, इसी को ध्यान में रखकर तीन अतिरिक्त प्रवेश द्वार बनाए जाने हैं, जिसको लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने दक्षिणी छोर पर जिला कृषि भवन के सामने एक प्रवेश द्वार बनाने का आदेश दिया है. वहीं, उत्तरी छोर में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के पास दूसरा प्रवेश द्वार और इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम के पास तीसरा बनाने के लिए चयन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.