ETV Bharat / state

भागलपुर: बंधन बैंक कर्मी से लूटपाट मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 4:11 AM IST

Updated : Oct 18, 2019, 3:03 AM IST

पुलिस

बंधन बैंक के डीबीओ अमर कुमार के साथ मंगलवार दोपहर करीब लूटपाट हुई थी. जिसमें पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी के पास से 40 हजार रुपये बरामद कर ली गई है.

भागलपुर: जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े बंधन बैंक कर्मी से करीब 98 हजार रुपये तीन अज्ञात अपराधी हथियार के बल पर लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से लूटी हुई राशि में से 40 हजार रुपये बरामद किया है. साथ ही अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई है. इसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

SSP ने दी जानकारी
इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बंधन बैंक कर्मी अमर कुमार से लूटपाट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पकड़ा गया आरोपी मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसके पास लूटे हुए रुपये में से 40 हजार बरामद कर लिया गया है. वहीं, इस मामले में अन्य आरोपियों के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

क्या है मामला?
बता दें कि बंधन बैंक के डीबीओ अमर कुमार के साथ मंगलवार दोपहर करीब लूटपाट हुई थी. जब अमर कुमार ग्रुप में ग्राहक से कलेक्शन कर किशनपुर और दिग्घी से वापस बैंक पैसा जमा कराने जा रहे थे. इसी दौरान दिग्घी रोड के बगीचे के पास एक बाइक सवार तीन युवक अचानक उन्हें रोक कर हथियार के दम पर सारा रुपया छीन कर फरार हो गए.

Intro:भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े बंधन बैंक कर्मी से 98हजार 705 रुपये तीन अज्ञात अपराधी हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गए थे । इस मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन करते हुए लूट में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया और उनके पास से लूटी गई राशि में से 40000 बरामद किया । घटना में शामिल अन्य अपराधी की भी पहचान कर लिया गया है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

घटना बंधन बैंक के डीबीओ के पद पर कार्यरत अमर कुमार के साथ मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे घटी थी , जब अमर कुमार ग्रुप में ग्राहक से कलेक्शन कर किशनपुर व दिग्घी से वापस बैंक पैसा जमा कराने जा रहे थे , इसी दौरान दिग्घी रोड के बगीचे के पास एक बाइक सवार तीन युवक अचानक उन्हें रोक कर हथियार सटाकर पैसा छीन लिया था । जिसकी सूचना पीड़ित युवक ने पुलिस दिया था ,पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर दिया ।


Body:एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी दीया के दिनांक पंद्रह अक्टूबर को दिन के करीब 12:30 बजे बंधन बैंक कर्मी अमर कुमार एकचारी दियारा के रहने वाले हैं वे बंधन बैंक में नाथनगर शाखा में काम करते हैं , वह कल किशनपुर और दिग्घी से ग्रुप लोन का पैसा कलेक्शन कर शाखा में जमा कराने जा रहे थे , इसी दौरान फुलवरिया के पास तीन अपराधियों ने उनके मोटरसाइकिल को रोककर पिस्तौल सटाकर मारपीट कर रुपए छीन लिया । एसएसपी ने कहा कि पीड़ित युवक द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था ,जिस की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था । जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन कर घटना में शामिल मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड के रहने वाले रीबन यादव के पुत्र लालजी कुमार को गिरफ्तार किया है । घटना में शामिल अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है ।


Conclusion:visual
byte - आशीष भारती ( एसएसपी )
Last Updated :Oct 18, 2019, 3:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.