ETV Bharat / state

भागलपुर पहुंचे PHED मंत्री विनोद नारायण झा, बोले- मार्च 2020 तक हर घर को मिलेगा नल का जल

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 9:03 PM IST

पीएचईडी मंत्री ने कहा कि जिले के 3120 वार्डों में 1774 वार्डों में हर घर को नल का जल योजना का कार्य पीएचईडी को करना है. शेष वार्डो में पंचायत के स्तर से काम होना है. सुल्तानगंज के 70 वार्डों में जिस ठेकेदार को काम दिया गया था, उसने पूरा नहीं किया. उस ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई जाएगी.

PHED मंत्री विनोद नारायण झा

भागलपुर: बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री सोमवार को भागलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 31 मार्च 2020 तक हर घर को नल का जल मिल जाएगा. 2020 अप्रैल से भागलपुर जिले के लोग आर्सेनिक और फ्लोराइड मुक्त पानी पी सकेंगे. मौके पर उन्होंने बताया कि जिले के 701 वार्ड आर्सेनिक प्रभावित हैं, वहीं 750 वार्ड का पानी फ्लोराइड युक्त है.

पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा अपने एकदिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने परिसदन में अपने संबोधन के दौरान कहा कि कहलगांव और पीरपैंती के 58 हजार परिवारों को नल का जल योजना के तहत इसी माह जल पहुंचाना था. लेकिन, काम में विलंब हो गया. काम के विलंब होने की समीक्षा की जाएगी. साथ ही आर्सेनिक प्रभावित 701 वार्डों में 31 मार्च तक कार्य पूरा हो जाएगा.

भागलपुर पहुंचे PHED मंत्री

समय पर काम पूरा नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
मौके पर पीएचईडी मंत्री ने कहा कि जिले के 3120 वार्डों में 1774 वार्डों में हर घर को नल का जल योजना का कार्य पीएचईडी को करना है. शेष वार्डो में पंचायत के स्तर से काम होना है. सुल्तानगंज के 70 वार्डों में जिस ठेकेदार को काम दिया गया था, उसने पूरा नहीं किया. उस ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई जाएगी. अब नए सिरे से डीपीआर बनाकर निविदा निकाली जाएगी.

यह भी पढ़ें: अयोध्या मामला: रिव्यू पिटिशन पर एकजुट हुआ पक्ष-विपक्ष, कहा- SC के फैसले का विरोध करना गलत

पानी जांच के लिए खोली जाएगी प्रयोगशाला
मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि पानी की जांच के लिए नवगछिया और अकबरनगर में प्रयोगशाला खोली जा रही है. यहां प्रतिमाह 120 स्थलों के पानी की जांच होगी. क्षेत्रीय प्रयोगशाला में प्रतिमाह तीन सौ नमूनों की जांच होगी. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे भी पानी की गुणवत्ता की जांच के प्रयोगशाला में आएं. प्रयोगशाला में 24 घंटे लोगों को जानकारी दी जाएगी.

Intro:2020 के 31 मार्च तक मुख्यमंत्री हर घर को नल का जल योजना का कार्य पूरा हो जाएगा। 2020 अप्रैल से भागलपुर जिले के जनता आर्सेनिक और फ्लोराइड मुक्त पानी पी सकेंगे। जिले के 701 वार्ड आर्सेनिक प्रभावित है। 750 वार्ड का पानी फ्लोराइड युक्त है। जिन वार्डों में फ्लोराइड युक्त पानी है, वहां 31 जनवरी तक हर घर को नल का जल योजना का कार्य पूरा हो जाएगा। उक्त बातें सूबे के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा अपने एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने परिसदन यह बातें कहीं । मंत्री ने कहा कि उन्होंने बताया कि कहलगांव व पीरपैंती के 58 हजार परिवारों को हर घर को नल का जल योजना के तहत इसी माह जल पहुंचाना था। लेकिन काम में विलंब हो गया है। काम के विलंब होने की समीक्षा की जाएगी ।आर्सेनिक प्रभावित 701 वार्डो में 31 मार्च तक कार्य पूरा हो जाएगा। Body:उन्होंने बताया कि जिले के 3120 वार्डों में 1774 वार्डों में हर घर को नल का जल योजना का कार्य पीएचईडी को करना है, शेष वार्डो में पंचायत के स्तर से काम होना है।सुल्तानगंज के 70 वार्डों में जिस ठेकेदार को काम दिया गया था, उसने पूरा नहीं किया। उस ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई जाएगी। अब नए सिरे से डीपीआर बनाकर निविदा निकाली जाएगी। माह के अंत तक निविदा निकाल दी जाएगी। ।मंत्री ने कहा कि पानी की जांच के लिए नवगछिया और अकबरनगर में प्रयोगशाला खोला जा रहा है। यहां प्रतिमाह 120 स्थलों के पानी की जांच होगी। क्षेत्रीय प्रयोगशाला में प्रतिमाह तीन सौ नमूनों की जांच होगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे भी पानी की गुणवत्ता की जांच के प्रयोगशाला में आएं। प्रयोगशाला में 24 घंटे लोगों को जानकारी दी जाएगी।Conclusion:Visual
Byte - विनोद नारायण झा ( पीएचईडी मंत्री )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.