ETV Bharat / state

भागलपुर में शराब पार्टी करते रेफरल अस्पताल के प्रभारी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 8:04 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 8:14 PM IST

रेफरल अस्पताल के प्रभारी गिरफ्तार
रेफरल अस्पताल के प्रभारी गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बीच एक चिकित्सा पदाधिकारी को शराब पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार डॉक्टर को उत्पाद विभाग की टीम ने कोर्ट में पेश किया. जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में जगदीशपुर रेफरल अस्पताल (Jagdishpur Referral Hospital ) के चिकित्सा पदाधिकारी को शराब पार्टी करते गिरफ्तार (Medical Officer Arrested In Bhagalpur) किया गया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार को उत्पाद विभाग की टीम ने शराब का सेवन करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उत्पाद विभाग की ओर से यह कार्रवाई सबौर थाना क्षेत्र के कामाख्या कॉलोनी में की गई. मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी में जाम छलका रहे थे BJP नेता, 2 साथियों समेत हुए गिरफ्तार

"शराबबंदी के बावजूद भी कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे हैं. जगदीशपुर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार को उत्पाद विभाग की टीम ने शराब का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया है."-भोला प्रसाद मंडल, स्पेशल पीपी उत्पाद विभाग

सबौर के कामाख्या कॉलोनी से हुई गिरफ्तारीः उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सबौर थाना क्षेत्र के कामाख्या कॉलोनी में डॉ. आशुतोष कुमार शराब का सेवन कर रहे हैं. मिली सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान डॉ आशुतोष शराब के नशे में मिले. मौके से एक शराब की बोतल मिली, जिसमें आधा से कुछ कम शराब भी बरामद किया गया. गिरफ्तारी के बाद डॉ. आशुतोष कुमार का मेडिकल चेकअफ कराया गया. शराब की पुष्टि होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- पटनाः ASI समधी के साथ खटाल में पी रहे थे शराब, गिरफ्तार

Last Updated :Nov 2, 2022, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.