ETV Bharat / state

भागलपुर: बेजुबानों के लिए मसीहा बन रहे सामाजिक संगठन, जानवरों को दे रहे खाना

author img

By

Published : Apr 1, 2020, 12:01 AM IST

लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं को खाना नसीब नहीं हो रहा. ऐसे में भागलपुर में कुछ सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता आगे आकर बेजुबां जानवरों को खाना दे रहे हैं.

bhagalpur
जानवरों को लॉकडाउन के दौरान खाना खिलाते लोग.

भागलपुर: जिले में लॉकडाउन के दौरान दानवीर करण नगरी में कुछ समाज सेवी परिवार बेजुबान जनवरों की दर्द समझते हुए उनके लिए समुचित भोजन दाना, पानी व चारा की व्यवस्था कर रहा है. यह व्यवस्था कर लोग दानवीर शहर की संस्कृति व विरासत को जीवंत रखने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

लॉकडाउन के कारण इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवर भी भोजन के लिए परेशान दिखाई दे रहे है.

bhagalpur
लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं को खाना देते सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता.

लॉकडाउन के कारण बाजारों में होटल, खाने-पीने की दुकानें बंद हैं. सब्जियों की दुकानें भी कुछ वक्त के लिये खुलती और बंद हो जातीं हैं. ऐसे में उन मवेशियों और आवारा जानवरों के खाने के लाले पड़ गये हैं जो बाजार या सड़कों पर जूठन या पड़ी सब्जियों और दूसरों द्वारा दिये भोजन पर निर्भर होते हैं.

भूख से लावारिस कुत्ते परेशान हैं. कूड़ेदानों में खाना तलाशने पर भी उन्हें खाना नहीं मिल रहा है. इस स्थिति को देखते हुए शहर का लायंस क्लब ऑफ भागलपुर इन मवेशियों को भोजन खिला रहा है.

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम द्वारा स्टेशन चौक सहित कई इलाकों में ऐसे लोग, राहगीर और बेजुबान जानवरों को बिस्किट्, स्नेकस, और पानी देते नजर आये. लायंस क्लब के अध्यक्ष सुमित कुमार जैन जानवरों को रोटी बिस्किट देते नजर आए, जिसकी लोगों ने प्रशंसा की. इस दौरान सुमित कुमार जैन ने क्लब द्वारा 500 मास्क और 100 सैनिटाइजर भी बांटे जाने की बात कही. साथ ही लोगों से मानवता की सेवा के लिए आगे आने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.