ETV Bharat / state

भागलपुर के बूढ़ानाथ पास बंधी पुड़िया में नहीं था बम, SSP बोले- किसी ने की थी शरारत

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 10:57 PM IST

भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर के पास मिली पुड़िया को बम निरोधक दस्ते ने जांच (Bomb Disposal Squad investigated in Bhagalpur ) किया. जांच में विस्फोटक पदार्थ नहीं मिलने की बात कही जा रही है. वहीं, एसएसपी बाबूराम ने भी पुष्टि किया है कि मंदिर के पास बम नहीं था बल्कि किसी ने शरारत की थी.

No bomb Found in near Budhanath Temple
भागलपुर के बूढ़ानाथ पास बंधी पुड़िया में नहीं था बम

भागलपुर: बिहार के भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मन्दिर के पास सोमवार को बम मिलने की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने आनन-फानन में डॉग स्क्वायड की टीम (Dog squad team investigated in Bhagalpur) को बुलाया तो उसे विस्फोटक बताया गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad investigated in Bhagalpur) पहुंचा और उसको खोल कर देखा तो सफेद व पीले पाउडर की तरह पदार्थ दिखा और बम मिलने की पुष्टि नहीं हुई. वहीं, एसएसपी बाबूराम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बम निरोधक दस्ते से मामले की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur Bomb Blast : बंगाल और UP से जुड़े भागलपुर धमाके के तार- ADG

वहीं, एसएसपी बाबूराम ने कहा कि बम निरोधक दस्ते की टीम के द्वारा खोलने पर एक पुड़िया में कुछ पदार्थ मिला है. जिसे एफएसएल जांच के लिए भेजा जा रहा है. बम कभी भी पुड़िया में नहीं हो सकता. उसके लिए कोई डिब्बा वगैरह या कोई कन्टेनर चाहिए होता है. ये असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल को बिगाड़ने की शरारत लग रही है. पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है. ऐसे लोगों पर शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- धमाकों से दहल रही बिहार की 'सिल्क सिटी', चार महीन में हो चुकी हैं 20 मौतें


बता दें कि सोमवार को भागलपुर के जोगसर टीओपी थाना अंतर्गत बूढ़ानाथ मन्दिर के पास एक पुड़िया नुमा संदिग्ध वस्तु मिली थी. जिसे बम की तरह बांधा गया था. स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और संदिग्ध वस्तु को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया. पुड़िया को बम समझ कर लोगों में दहशत का माहौल था. वहीं, बम निरोधक दस्ते में विस्फोटक पदार्थ नहीं मिलने की बात कही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.