ETV Bharat / state

भागलपुर में मिशन सघन इंद्रधनुष 2.0 कार्यक्रम का समापन, दर्जनों बच्चों को लगया गया टीका

author img

By

Published : Mar 1, 2020, 4:14 AM IST

सैंडिस कंपाउंड परिसर में चल रहे 5 दिवसीय मिशन सघन इंद्रधनुष 2.0 का शनिवार को समापन हो गया. इस मौके पर बच्चों को टीका लगाया गया. साथ ही इस शिविर के माध्यम से भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण योजना के बारे में अभिभावक को लोकनृत्य, नाटक, गायन आदि के माध्यम से जागरूक किया गया.

Bhagalpur
Bhagalpur

भागलपुर: जिले के सैंडिस कंपाउंड परिसर में चल रहे मिशन सघन इंद्रधनुष 2.0 का समापन शनिवार को हो गया. इस मौके पर पटना और दरभंगा से आए कलाकारों ने लोक गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी. अंतिम दिन कार्यक्रम स्थल पर लगे टीकाकरण केंद्र पर तीन दर्जन से ज्यादा बच्चों को टीका लगाया गया और टीका के बारे में लोगों को जागरूक किया गया.

Bhagalpur
लोगों को किया गया जागरुक
लोगों को किया गया जागरुकस्वास्थ्य विभाग के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी नवल किशोर झा ने 5 दिवसीय शिविर के बारे में मीडिया को जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण के बारे में अभिभावक को लोकनृत्य, नाटक, गायन आदि के माध्यम से जागरूक किया गया है. साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.वहीं, इस मौके पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से वाद विवाद प्रतियोगिता ,चित्र कला प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
पेश है रिपोर्ट

कलाकारों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति
इस कार्यक्रम में पटना और दरभंगा से आए कलाकारों ने लोकगीत और नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी. वहीं, इस मौके पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, डॉक्टर शिप्रा, राजा आलम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.