ETV Bharat / state

भागलपुरः होलिका दहन के दिन लापता हुए बच्चे का मिला शव

author img

By

Published : Mar 11, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 6:22 PM IST

घोघा सहायक थाना क्षेत्र के कोदवार उदयरामपुर गांव में प्रीतम कुमार नाम का बच्चा 9 मार्च को होलिका दहन से कुछ घंटे पहले गांव में अपने दोस्तों के साथ ही खेल रहा था. उसी दौरान वह गायब हो गया. आशंका हुई कि उसका अपहरण कर लिया गया है. सुबह मंगलवार को करीब दोपहर में बच्चे का शव गांव के बाहर बगीचे में मिला.

bhagalpur
bhagalpur

भागलपुरः जिले के कहलगांव अनुमंडल के घोघा सहायक थाना क्षेत्र के कोदवार उदयरामपुर में 1 दिन पहले लापता हुए एक 11 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या कर फेंक दिया गया था. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

लापता बच्चे का मिला शव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 9 तारीख के दिन बच्चा होली खेलने के लिए अपने दोस्त के घर गया था. इसी दौरान वह गायब हो गया था. जिसके बाद घर वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. दूसरे दिन बच्चे का शव गांव के बाहर एक बगीचे में मिला. परिजनों ने अपहरण कर हत्या का आरोप गांव के वर्तमान मुखिया पति जयप्रकाश मंडल पर लगाया है. जिससे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

1 दिन पहले हुआ था लापता
मृतक बच्चे का रिश्तेदार संजय मंडल ने बताया कि 9 मार्च सोमवार के दिन मेरा भतीजा घर से बाहर होली खेलने के लिए गया था. तभी उसका अपहरण कर लिया गया. काफी खोजबीन की नहीं मिला. फिर आशंका हुई कि बच्चे का अपहरण जमीन विवाद के कारण वर्तमान मुखिया पति जयप्रकाश मंडल ने कर लिया होगा. उस आशंका पर गांव में खोजबीन शुरू की और बच्चे का शव सुबह गांव के बाहर एक बगीचे में मिला.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने मृतक प्रीतम के परिजनों के बयान के आधार पर वर्तमान मुखिया पति जयप्रकाश मंडल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.