ETV Bharat / state

'भागलपुर में मनरेगा योजना के तहत 1 हजार प्रवासियों को मिलेगा रोजगार'

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 2:36 PM IST

भागलपुर जिला परिषद के अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने बताया कि पहले जिले के सभी जिला परिषद सदस्यों से मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों की सूची मांगी गई थी, जिसके बाद जिलाधिकारी को सूची सौंप दिया गया है. इस योजना के तहत जिले के करीब 1 हजार मजदूर को काम मिलेगा.

भागलपुर
भागलपुर

भागलपुर: जिला परिषद के माध्यम से भी मनरेगा के क्रियान्वयन का निर्णय सरकार के तरफ से लिया गया है, जिससे प्रवासी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके. इस संबंध में सरकार से मिले निर्देश पर भागलपुर जिला परिषद के अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने मनरेगा के अंतर्गत योजनाओं का सूची जिलाधिकारी को सौंपा. जिला परिषद के माध्यम से जिले में होने वाले करीब 500 योजनाओं की सूची सौंपी गई.

अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने बताया कि करीब 500 योजनाओं की सूची जिलाधिकारी को सौंपा गया है ,जिसमें जल जीवन हरियाली योजना के तहत होने वाले कार्य सड़क ,नाला ,तालाब आदि शामिल है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में 60 से 70 योजना में काम शुरू होने का उम्मीद है. काम शुरू होने के बाद इस योजनाओं में 1 हजार प्रवासी मजदूरों को काम मिलेगा. अभी पंचम वित्त आयोग का पैसा खर्च किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि बारिश का मौसम है, सभी योजनाओं पर काम नहीं हो सकता है. लेकिन कोशिश ये है कि अधिक से अधिक योजनाओं पर काम शुरू किया जा सके, जिससे प्रवासी मजदूर को रोजगार मिले.


इन विकास कार्यों का होगा क्रियान्वयन :-

  • दो प्रखंडों को या दो से अधिक प्रखंडों को जोड़ने वाली योजना
  • कृषि उत्पाद के भंडारण हेतु भवन, आंगनवाड़ी केंद्र ,अनाज भंडारण हेतु गोदाम का निर्माण एवं मरम्मत का कार्य
  • पौधारोपण सड़क के किनारे, पोखर , आहर के किनारे
  • तालाब, का निर्माण एवं मरम्मती
  • माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रसोई घर का निर्माण
  • माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में राजीव गांधी खेल अभियान के तहत खेल मैदान का निर्माण
  • बाढ रोकने के लिए बांध एवं तटबंध का निर्माण
  • छोटा पुल या पुलिया का निर्माण
  • जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत मनरेगा से 1 एकड़ तक पोखर ,तालाब ,बांध , पईन का निर्माण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.